गांव संघोल के 120 लोगों को निशुल्क उपचार व नाक, कान, गला, स्त्री रोग संबंधी जांच
पवन भारद्वाज
कांगड़ा
द-हंस फाउंडेशन वर्ष 2009 में स्थापित एक धर्मार्थ संस्था है जो देश में स्वास्थ्य के क्षेत्र में अनेक कार्यक्रमों का संचालन कर रहा है, जिसमें से 'मोबाइल मेडिकल युनिट' एक है। वर्ष 2022 में द-हंस फाउंडेशन ने हिमाचल प्रदेश में भी 'मोबाईल मेडिकल युनिटस का शुभारंभ कर स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में एक और कीर्तिमान को स्थापित किया है । इस दिशा में एक कदम और बढ़ाते हुए द-हंस फाउंनडेशन की ओर से आपकी पंचायत के अन्तर्गत आने वाले गांव संघोल ,ब्लॉक थुरल,जिला कांगड़ा में आज हंस फाऊंडेशन की मोबाइल मेडिकल यूनिट-3 द्वारा निशुल्क नाक, कान, गला तथा स्त्री रोग विशेषज्ञ निदान स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसमें गांव संघोल के 120 लोगों को निशुल्क उपचार वह नाक, कान, गला, स्त्री रोग संबंधी जांच प्रशिक्षण सुविधा उपलब्ध करवाई गई। गांव वासियों ने शिविर में उत्साह पूर्ण भाग लिया। द हंस फाउंडेशन की टीम द्वारा निशुल्क दवाइयां वह निःशुल्क टेस्ट भी किए गए। शिविर के दौरान द हंस फाउंडेशन के संपूर्ण स्टाफ ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस शिविर के दौरान जनरल ओपीडी में मोबाइल मेडिकल यूनिट के चिकित्सा अधिकारियों द्वारा लाभार्थी के स्वास्थ्य की जांच की गई।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें