38 करोड़ से बनेगा सालवां में स्विच यार्ड
पवन भारद्वाज
रविवार को डलहौजी विधानसभा क्षेत्र के विधायक डी एस ठाकुर ने बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग की । जोकि देर शाम तक चली।
जिसमें ग्राम पंचायत बाड़का के प्रधान प्रहलाद देवल, मौड़ा के उप प्रधान व्यास देव एवं ग्राम पंचायत मौड़ा के पूर्व प्रधान तेज राम,बलदेव सिंह, पृथी सिंह ,हंस राज,जगत राम, चिनालू राम,सुरेश ठाकुर, घिंदरो राम,जर्म सिंह आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
विधायक डी एस ठाकुर ने कहा कि हमें सड़क बनवाने व शिक्षा पर विशेष ध्यान देना होगा।
विधायक डी एस ठाकुर ने कहा कि
चिउगली से सगोटी के संपर्क सड़क मार्ग का फोरेस्ट क्लीयरेंस अभी तक लंबित पड़ी है । इसी तरह नड्डल से जुतराण सड़क का भी एफसीए केस लंबित है ।
इसी तरह लमहाला से भजोत्रा स्कूल बाय द्रोड़ सड़क का एफ आर ए क्लीयरेंस अभी नहीं हो पाया है। जबकि भडे़ई से पुखरी बाय लांघा एफ आर ए क्लियर हो गया है
उन्होंने बताया कि डलहौजी विधानसभा में केंद्र सरकार की ओर से तेलका ( सालवां ) में 38 करोड़ रुपए की विद्युत के स्विच यार्ड बनाने हेतु स्वीकृत हो गया है ।
जिसके अंतर्गत बिजली के पुराने ट्रांसफार्मर को बदला जाएगा व बिजली के नए सब स्टेशन भी बनाए जाएंगे।
प्रधान मंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 15 करोड़ रुपए की धनराशि लचोड़ी से बन्दोखी तक 18 किलोमीटर सड़क मार्ग का विस्तारीकरण के लिए 3 स्टेज का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है।
उन्होंने बताया कि तेलका की सालवाँ पंचायत में 33 केवीए सब स्टेशन केंद्र सरकार की देन है,जिसमें की क्षेत्र के लोगों को लाभ मिलेगा।
विधायक डी एस ठाकुर ने कहा कि केंद्र सरकार से सड़क निर्माण के लिए पैसा सेक्शन करवाना प्राथमिकता रहेगी। विधायक ने राज्य सरकार को आग्रह करते हुए कहा कि हिमाचल सरकार ,पीडब्ल्यू विभाग,वन विभाग एफआरए, एफसीए क्लियर करवाए ताकि स्टेज 2 और 3 के लिए केंद्र सरकार से और पैसा सेक्शन करवाया जाएगा।
विधायक डी एस ठाकुर ने प्राइमरी स्कूल सगोटी का सारा फर्नीचर,डेस्क आदि का खर्च उठाने का जिम्मा लिया है।
लोक निर्माण विभाग सलूणी के अधिशासी अभियंता
कुमुद उपाध्याय अधिशाषी अभियंता का कहना है कि लचोडी़ से बंदोखी 18 किलोमीटर का विस्तारीकरण प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत कार्य युद्ध स्तर पर चला हुआ है।
चिउगली से सगोटी 6 किलोमीटर लिंक रोड़ का एफ सी ए क्लीयर नहीं हुआ है ।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें