*ABVP व संघ नगर टोली सुजानपुर द्वारा बाल आश्रम में बच्चों के साथ मनाया गया लोहड़ी पर्व*
बात हिमाचल की हमीरपुर (बिंदिया ठाकुर)
अभाविप सुजानपुर इकाई एवम राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की नगर टोली द्वारा लोहड़ी की पावन वेला पर सुजानपुर स्थित बाल आश्रम में बच्चों के साथ लोहड़ी पर्व मनाया गया व मिष्ठान वितरित किया गया। अभाविप के सुजानपुर इकाई के अध्यक्ष आदित्य चंदेल ने बताया गया की बाल आश्रम में अनेकों ऐसे बच्चे जो अपने माता पिता घर परिवार से वंचित हैं, उनके साथ आज यह सामाजिक त्यौहार मनाया गया व मिष्ठान वितरित किया गया। आदित्य ने कहा की लोहड़ी का यह पर्व हम सब अपने घर परिवार में मनाते हैं किंतु मासूम बच्चों के साथ मिलकर उन्हें भी अपनेपन व खुशी का आंनद लेते देखना एक बहुत अच्छा अनुभव रहा। इस अवसर पर भुवनेश शर्मा, सूरज ठाकुर,अभिषेक शर्मा, लवजीत खरवाल, अनिष धीमान, वंदना चंदेल आदि अभाविप के कार्यकर्ता व संघ के स्वयंसेवक उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें