लंबे इंतजार के बाद नगर पंचायत रिवालसर को मिले तीन पार्षद
एपीएमसी अध्यक्ष संजीब गुलेरीया ने निभाई महत्वपूर्ण भूमिका
हि. प्र. राज्य सहकारी बैंक के निदेशक केशव नायक सहित अन्य नेताओं से लगा बधाइयों का तांता
रिवालसर/मंडी अजय सूर्या : दो साल के लंबे इंतजार के बाद आखिर प्रदेश सरकार ने नगर पंचायत रिवालसर के लिये तीन मनोनीत पार्षदों की नियुक्ति कर दी है।शहरी विकास विभाग की ओर से जारी अधिसूचना में नगर पंचायत रिवालसर के तीन मनोनीत पार्षदों में लक्ष्मी दत्त शर्मा , गोपाल ठाकुर व रोजी सोनी का नाम शामिल है।मनोनीत पार्षदों के चयन में हुई देरी की बजह पार्षदों के नामों पर सहमति न बन पाना रहा। जिसके कारण मनोनीत पार्षदों की फाइल शहरी विभाग के पास दो साल से अटकी हुई थी। तीनों पार्षदों के मनोनयन में जिला एपीएमसी अध्यक्ष संजीव गुलेरिया की अहम भूमिका रही है ।
नव नियुक्त तीनों पार्षद मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के कटर समर्थकों में गिने जाते है। नव नियुक्त पार्षद लक्ष्मी दत्त शर्मा इससे पूर्व तीन बार नगर पंचायत रिवालसर में मनोनीत पार्षद रह चुके है तथा उनका क्षेत्र की राजनीति में अच्छा खासा प्रभाव है। वहीं गोपाल ठाकुर इससे पूर्व कर्मचारी संगठन इंटक में अपनी सेवाएं दे चुके है। जबकि रोजी सोनी महिला वर्ग से आती है तथा पूर्व पार्षद रही है ।
*नगर पंचायत रिवालसर के मनोनीत पार्षदों को बधाइयों का तांता
हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक के निदेशक केशव नायक, प्रदेश कांग्रेस सचिव शशि शर्मा, रिवालसर नगर पंचायत अध्यक्ष सुनीता गुप्ता ,उपाध्यक्ष कश्मीर सिंह ,पूर्व अध्यक्ष लाभ सिंह, बल्ह युवा कांग्रेस अध्यक्ष निशांत राव, रिवालसर व्यापार मंडल अध्यक्ष नरेश शर्मा ,कांग्रेस बल्ह मण्डल अध्यक्ष कुलदीप ठाकुर ,कांग्रेस नेता अजय ठाकुर, ओम प्रकाश सैनी, राज कुमार चौधरी, पवन ठाकुर, तारा तुंगला , साहिल ठाकुर,गगन शर्मा,लकी ठाकुर,सागर कमल,कूर्म चन्द,पवन गुप्ता ,यादविंदर शर्मा,पवन शर्मा , ईश्वर राव, चमन शर्मा, दिनेश नायक,अनिल गुप्ता,जगत पाल ,जय राम , योग राज शर्मा,ठाकर सिंह, रणजीत सिंह,अमृत पाल सिंह सहित अन्य कई कांग्रेस नेताओं ने उन्हें बधाई दी है। तथा इrew: इस मनोनयन के लिये प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, एपीएमसी अध्यक्ष संजीब गुलेरीया तथा पूर्ब मंत्री प्रकाश चौधरी का धन्यवाद और आभार प्रकट किया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें