तेलका में बढ रही पार्किंग की समस्या
पवन भारद्वाज
गाड़ियों की बढती संख्या के चलते पार्किंग की समस्या एक आम सी बात हो गई है ।
जहां तक तेलका बाजार की बात करें तो यहाँ पार्किंग की समस्या दिन प्रतिदिन बढती जा रही है ।
परिणाम स्वरुप गाडी के मालिकों व चालकों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है ।
हालांकि इसके लिए व्यापार मंडल कमेटी तेलका व ग्राम पंचायत मौड़ा निरंतर प्रयास कर रहे हैं परंतु अभी तक पार्किंग की समस्या जस की तस बनी हुई है ।
ऐसे में लोगों की पुरजोर मांग है कि जल्द से जल्द तेलका बाजार में पार्किंग बनाई जाए ।
क्या कहते हैं लोग
1) यूथ क्लब कमेटी तेलका के सचिव धर्मेन्द्र सूर्या का कहना है कि तेलका बाजार लगभग एक किलोमीटर के दायरे में है ।
तथा यह क्षेत्र की मौड़ा, बाडका, सालवां , द्रेकड़ी , सियुला , सेरी , लिग्गा , करवाल , भजोत्रा व ग्वालू आदि पंचायतों का केंद्र बाजार है ।
ऐसे में यहां प्रतिदिन कई लोग अपनी प्रतिदिन की खरीदारी करने के लिए आते हैं ।
जो व्यक्ति गाड़ी लेकर आते हैं उन्हें गाड़ी पार्क करने हेतु बडी मुश्किल उठानी पड़ती है ।
2 ) अथेड़ निवासी सुनील आर्यन का कहना है कि तेलका में गाड़ियों की संख्या बढती जा रही है ।
परंतु पार्किंग नहीं है जिसके लिए चालकों व वाहन मालिकों को समस्या उठानी पड़ रही है ।
ऐसे में व्यापार मंडल कमेटी तेलका व प्रशासन से मांग है कि जल्द से जल्द तेलका बाजार में पार्किंग बनाई जाए ।
क्या कहते हैं पंचायत प्रतिनिधी
3) मौड़ा पंचायत के प्रधान अशोक सुर्यांश का कहना है कि तेलका बाजार में पार्किंग बनाने का प्रस्ताव बनाकर प्रशासन को भेज दिया जाएगा ।
क्या कहती हैं व्यापार मंडल कमेटी
4) व्यापार मंडल कमेटी तेलका के अध्यक्ष देस राज बसंत का कहना है कि इसके के लिए एस डी एम जी ने निरीक्षण कर इसकी फाइल जिलाधीश चम्बा को भेज दी है ।
इसके अलावा वो खुद अगले सप्ताह जिलाधीश महोदय चम्बा से मिल रहे हैं ।
ब्यापार मण्डल ने एक प्रस्ताब पारित करके जिलाधीश महोदय चम्बा को भेजा है ।
पार्किंग की बहुत बड़ी समस्या है कम से कम 35 - 40 छोटी गाड़ियों के लिए पार्किग बनना अति जरूरी है ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें