फ़ॉलोअर

मंगलवार, 7 जनवरी 2025

*भाटकीधार पंचायत के उप प्रधान जाहली हाजरी मामले को 11 जनवरी को होगा पूरा एक वर्ष लेकिन नहीं हुई कोई कार्यवाही* *वादा खिलाफी के एक वर्ष का पंचायती राज विभाग को हमें देना होगा खास तोहफा : तुलेश कुमार ठाकुर*

 *भाटकीधार पंचायत के उप प्रधान जाहली हाजरी मामले को 11 जनवरी को होगा पूरा एक वर्ष लेकिन नहीं हुई कोई कार्यवाही*


*वादा खिलाफी के एक वर्ष का पंचायती राज विभाग को हमें देना होगा खास तोहफा : तुलेश कुमार ठाकुर*




हिमाचल प्रदेश में जहां आगामी पंचायती  चुनावों की तैयारियों में चुनाव आयोग डट चुका है।वहीं प्रदेश के भिन्न भिन्न कोने से आए दिन भ्रष्टाचार की अनेको खबरे सामने आती रही है।जिसमे प्रतिनिधियों को भ्रष्टाचार के चलते निलंबित करना ,हटाना , इस्तीफा देना और साथ साथ अधिकारियों द्वारा भ्रष्टचार में संलिप्त होने ,रिश्वत लेने और अन्य मामलों में कार्यवाही होने की खबरे आती रहती है।इसी भांति सराज क्षेत्र की ग्रामपंचायत भाटकीधार के वर्तमान उप प्रधान का अपनी 144दिन की जाहली हाजरी लगाने के मामले को उठाए,आने वाली 11जनवरी को पूरा एक वर्ष होने वाला है लेकिन विभाग की तरफ से अभी तक कोई संतोषजनक कार्यवाही अमल में नहीं लाई गई है।इस मामले में बीडीओ जंजैहली के अधीनस्थ जांचकर्ता टीम का गठन की गया था।जिसके द्वारा जांच करके रिपोर्ट जिला पंचायत अधिकारी को सौंपी गई है।मामले को समाज सेवक एवं आरटीआई कार्यकर्ता तुलेश कुमार ठाकुर द्वारा जिला पंचायत अधिकारी के ध्यान में लाया गया था।इस बारे में तुलेश कुमार ठाकुर का कहना है कि जिला पंचायत अधिकारी से उनकी भेंट 19दिसंबर को हुई थी जब उनके द्वारा उसी हफ्ते कार्यवाही करने का आश्वासन दिया गया।उसके बाद हफ्ता बीत जाने के बाद डीपीओ छुट्टी पर जाते हैं फिर डीपीओ से उनकी बात 31दिसंबर को होती है तो वह कहते है कि आपके पंचायत की फाइल मिल नहीं रही थी मैं पता करके देखता हूं।उसके बाद आज तक उनकी न कार्यवाही अमल में लाई गई और न ही अपने दिए समय में अपना दिया आश्वासन पूरा किया गया।उन्होंने कहा है कि यदि विभाग द्वारा 11जनवरी तक कोई कार्यवाही अमल में नहीं लाई जाती तो उनकी तरफ से इनाम स्वरूप पंचायती राज विभाग को कुछ खास तोहफा प्रदान किया जाएगा।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें