फ़ॉलोअर

बुधवार, 8 जनवरी 2025

बीबीएमबी छंटनीकृत मजदूर यूनियन की बैठक

 बीबीएमबी छंटनीकृत मजदूर यूनियन की बैठक   


                 


  आज बीबीएमबी छंटनीकृत मजदूर यूनियन की बैठक साथी राजेश शर्मा जिला सचिव मंडी की अध्यक्षता में सुखदेव वाटिका सुंदर नगर में संपन्न हुई । गौरतलब  है  कि छंटनी कृत् मजदूर पिछली कई सालों से संघर्षरत हैं वह कोर्ट में केस लड़ रहे हैं । हाल ही में एक फैसला आया है जिसमें 69 मजदूरों के केस में केंद्र सरकार इंडस्ट्रियल ट्रिब्यूनल ने अपने फैसले में माना है कि बीबीएमबी ने मजदूरों की छंटनी करने के बाद के बाद जो नौकरी का मौका देना था उसमें वह फेल हुई है और उसके एवज में ट्रिब्यूनल ने 1 साल से लेकर 5 साल तक वालों को 25000 का मुआवजा और 5 साल से ऊपर 50000 का मुआवजा ब्याज सहित देने का फैसला दिया है ट्रिब्यूनल में सैकड़ो कैसे लंबित हैं और सैकड़ो फाइलें कानूनी प्रक्रिया में अलग-अलग दफ्तर में लंबित हैं  आज बैठक में फैसला लिया गया की 8 फरवरी को मंडी में एक विजय रैली का आयोजन किया जाएगा और  राज्य सरकार व केंद्र सरकार दोनों से अनुरोध किया जाएगा की जिंदगी के इस आखिरी  छोर पर खड़े मज़दूरों को जल्दी से जल्दी न्याय दिया जाए और बैठक में किसान नेता परस राम के अलावा बड़ी संख्या में छंटनीकृत मजदूर इकट्ठे हुए ! 



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें