जवाली की 60 पंचायतों की करीब 13 हजार महिलाओं ने भरे इंदिरा गाँधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना के फ़ार्म !
ज्वाली / राजेश कतनौरिया
तहसील कल्याण बिभाग खंड जवाली से सबंधित 60 पंचायतों की करीब 13 हजार महिलाओं ने इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना के फ़ार्म भरे हुए हैं.
इसी बिषय पर आज शनिवार को जानकारी देते हुए तहसील कल्याण अधिकारी जवाली बिनोद कुमार ने बताया बिभागीय कार्यलय की तरफ से सभी फ़ार्म पंचायतों को सत्यापित करने के लिए भेज दिए गए हैं.
बताया जिसमे करीब चार पंचायतों ने पात्र आबेदक महिलाओ का सत्यापन कर फ़ार्म बापिस कार्यलय जमा करबा दिए हैं.
उन्होने अन्य पंचायतों के सचिवों से भी अपील की है कि वह भी जल्द से जल्द पात्र महिलाओ का सत्यापन कर फार्म तहसील कल्याण बिभाग के कार्यलय जमा करबाए ताकि आगामी कार्रवाही के लिए फार्म को जिला कार्यलय भेजा जा सके.
ज्ञात रहे उक्त योजना के तहत सरकार द्बारा प्रत्येक पात्र महिला को 1500 रु प्रतिमाह देने का बादा किया हुआ है.
जिसके पूरे होने का इंतजार महिलाएं कर रही है !
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें