फ़ॉलोअर

रविवार, 9 मार्च 2025

*शमशरी महादेव मंदिर कराणा में होगा 8 अप्रैल से तीन दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान*

 *शमशरी महादेव मंदिर कराणा में होगा 8 अप्रैल से तीन दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान*







*विनय गोस्वामी /आनी*




शमशरी महादेव मंदिर कराणा में एक विशेष बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता मंदिर कमेटी के अध्यक्ष तारा चंद शर्मा ने की। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि मंदिर में 26 प्रविष्टे चैत्र यानी 8 अप्रैल से तीन दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान आयोजित किया जाएगा। इस अनुष्ठान के तहत पूजा-पाठ, हवन और रुद्राभिषेक विद्वान पंडितों द्वारा संपन्न कराया जाएगा।



अनुष्ठान के अंतिम दिन, 10 अप्रैल को मंदिर के कलश की स्थापना की जाएगी। इसके साथ ही विशाल भंडारे का आयोजन भी किया जाएगा। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि मंदिर में मौजूद वाद्य यंत्रों के संचालन की जिम्मेदारी संदीप कुमार, मंगत राम, जोबन दास और संगत राम निवासी देऊली को सौंपी जाएगी। ये  वादक न केवल मंदिर में बल्कि मंदिर अधिकार क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांवों में होने वाले अन्य धार्मिक आयोजनों में भी अपनी सेवाएं देंगे। इस प्रस्ताव पर सभी ग्रामीणों ने सहमति जताई।

इस  बैठक में कमेटी अध्यक्ष तारा चंद शर्मा, उपाध्यक्ष ध्यान सिंह, सचिव भीम सैन, कोषाध्यक्ष विनोद कुमार सहित भारत भूषण, सुरेश ठाकुर, देवेंद्र शर्मा, अमर चंद, चंद्रप्रकाश शर्मा, चिरंजी लाल, रमेश कुमार, सियाने झावे राम राणा, रणजीत कुमार, नंबरदार बलवीर ठाकुर, गिरधारी लाल और जोबन दास सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें