*फोन गुम होने से निराश हो गए पंडित जी, बैजनाथ के डीएसपी अनिल शर्मा ने कुछ मिनट में ढूंढ दिया फोन*
आशुतोष/बैजनाथ
पपरोला के कंडी गांव निवासी पंडित ओम प्रकाश शर्मा ने खोया हुआ फोन वापिस मिलने पर बैजनाथ के डीएसपी अनिल शर्मा का धन्यवाद जताया है। पंडित ओम प्रकाश शर्मा श्री चामुंडा नंदीकेश्वर धाम मंदिर में पुजारी हैं। शनिवार को जब वह एक बस से पपरोला से बैजनाथ गए, जब वह वापिस पपरोला आए तो उन्हें पता चला कि उनका फोन कहीं गिर गया है, उन्होंने डीएसपी अनिल शर्मा से फोन पर बात की और उन्हें सारी जानकारी दी।
डीएसपी अनिल शर्मा ने फोन पर ही उनसे उनका खोया हुए मोबाईल का नंबर मांगा और पांच मिनट के अंदर उन्होंने गुम हुए फोन की लोकेशन ट्रेस कर उनको दे दी, उस समय फोन की लोकेशन धर्मशाला के नरवाना के आस पास आ रही थी। उन्होंने वहां किसी व्यक्ति को उस इस बारे में अवगत करवाया, जिस बस में वो आए थे, उस बस के ड्राइवर को इस बारे में जानकारी दी गई। तब बस के ड्राइवर ने उक्त फोन को बस से प्राप्त कर उसे ओम प्रकाश शर्मा को वापिस कर दिया। डीएसपी अनिल शर्मा ने कहा कि पुलिस आम लोगों के हितों की रक्षा के लिए है,अगर किसी को पुलिस की सहायता की आवश्यकता पड़ती है,तो पुलिस हमेशा तत्पर है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें