तबादलों को लेकर पैसों के लेनदेन के लिए फर्जी पत्र बना कर मुख्यमंत्री के खिलाफ साजिश : ब्रह्मादास चौहान
बात हिमाचल की / सुन्दर नगर / यादविन्द कुमार /
हिमाचल प्रदेश कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं जिला कांग्रेस कमेटी के पुर्व प्रवक्ता ब्रह्मदास चौहान ने
तबादलों को लेकर पैसों के लेनदेन में फर्जी पत्र बनाकर मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू का नाम घसीटने की साजिश की कड़े शब्दों में निंदा की है। सुंदरनगर के धनोटू में प्रेस वार्ता में ब्रह्मदास चौहान ने आरोप लगाया है कि नाचन विधानसभा क्षेत्र में कुछ लोगों के साथ मुख्यमंत्री का नाम भी इसमें जोड़ कर जो पत्र सोशल मीडिया पर वायरल किया गया, जो असहनीय है। उन्होंने कहा कि पत्र में जिसके नाम पर शिकायत की गई है उस नाम का कोई शख्स संबंधित स्कूल में है ही नहीं, जो अपने आप साबित करता है कि यह सरकार को बदनाम करने की मंशा से जारी किया गया फर्जी नाम का पत्र है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू जैसे ईमानदार छवि ने नेता को बदनाम करने की साजिश में विपक्ष का हाथ हो सकता है। जो सरकारी की जनकल्याणकारी नीतियों का जनता से मिल रहे समर्थन से सदमे में है। उन्होंने कहा कि जिस मुख्यमंत्री ने प्रदेश की जनता के कल्याण के लिए अपनी सारी जमापूंजी समर्पित कर दी हो ऐसे नेता को बदनाम करना किसी कीमत पर सहन नहीं किया जाएगा। उन्होंने सरकार व पुलिस विभाग से मांग की है कि इस फर्जी पत्र के साथ षड्यंत्र रचने वालों की धरपकड़ के लिए एस.आई.टी. गठित की जाए और उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाए। इस मौके पर सिधू राम, रोशन लाल, श्रवण कुमार, हरि सिंह, श्याम चंद, वीरेंद्र कुमार, हेतराम, ओम प्रकाश भारद्वाज टेक चन्द नागणु राम केबल कुमार भगत राम, मीरा ठाकुर,क्रिष्ण बर्मा हल्का राम व सुंदर लाल भी मौजूद रहें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें