एसएफआई ने कुलसचिव को सौंपा ज्ञापन
सीकर : बात हिमाचल की : हरीश शर्मा -: इकाई अध्यक्ष मनिष किलानिया ने बताया कि शेखावाटी विश्वविद्यालय सीकर के परीक्षा नियंत्रक और सहायक परीक्षा नियंत्रक द्वारा बार-बार गलतियां की जा रही हैं, जिससे शेखावाटी के विद्यार्थियों को मानसिक और आर्थिक खामियाजा उठाना पड़ रहा है। इकाई महासचिव दिनेश ने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा वर्तमान में वार्षिक पद्धति की परीक्षा के आवेदन शुरू है, जिन विद्यार्थियों के पेपर ड्यू नहीं थे उसने भी ड्यू पेपर फीस वसुलने का काम किया जा रहा हैं। आर्ट्स कॉलेज अध्यक्ष राजू बिजारणियां ने बताया कि पुराने जो 2020, 2021, 2022 के विद्यार्थी उनका फॉर्म नहीं भरा जा रहा हैं उसकी समस्या का समाधान किया जाए। साथ ही यूजी और पीजी के सत्र 2022-23, 2023-24 में कोई विद्यार्थी वंचित रह गया था उसको भी मौका दिया जाए। इन समस्याओ के निराकरण बाबत 6 साथियों के प्रतिनिधि मंडल ने कुलसचिव से वार्ता की जिनसे आगे से गलतियां नहीं होगी उसका आश्वाशन दिया साथ ही जो समस्याएं हैं उनका जल्दी ही समाधान कर दिया जाएगा। इस दौरान विकास जांगिड़, देवराज हुड्डा, अभिषेक महला, राहुल मेघवाल, कमल बिंजासी, अश्विन, रुखसार बनो, बबिता बाजिया, करण सैनी, राहुल, अभिनव बड़ोदिया, इरफान खान, वीरेंद्र, योगेश, राहुल तंवर, इरशाद इत्यादि सहित सैकड़ों विद्यार्थी मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें