*कब्र से दोबारा निकलवाकर शव का कराया गया पोस्टमॉर्टम, गले में अटकी मिली गोली* हिमाचल प्रदेश के सोलन (Solan) जिले में पोस्टमॉर्टम हाउस के डॉक्टर और कर्मचारियों की बड़ी चूक सामने आई है. यहां पोस्टमॉर्टम के दौरान शव के सिर में चीरा नहीं लगाया जिससे मृतक युवक की मौत की असली वजह सामने नहीं आ सकी. हत्याकांड के साक्ष्य (सबूत) को जुटाने के लिए शव को कब्र से दोबारा निकलवाकर पैनल द्वारा उसका पोस्टमॉर्टम कराया गया जिसमें शव के गले में अटकी हुई 315 बोर की गोली बरामद हुई. गोली सिर के बांयी तरफ मारी गई थी. हिमाचल पुलिस ने पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में हत्या का खुलासा होने के बाद शव (Dead Body) को फिर सुपुर्द-ए-खाक करा दिया है. पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने पूछताछ करने के बाद दोनों को नालागढ़ कोर्ट में पेश किया और उन्हें कोर्ट से पांच दिन के रिमांड पर लिया है. पलिस का दावा है कि शनिवार रात तक एक अन्य आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बिसौली कोतवाली क्षेत्र के गांव लक्ष्मीपुर का अब्दुल कलाम सोलन जिले के बरोटीवाला थाना क्षेत्र के बद्दी इला
Himachal news Mandi . Shimla . Kullu . solan. kangra . all' Himachal news we news provide