फ़ॉलोअर

गुरुवार, 9 सितंबर 2021

जनवादी महिला समिति, जिला मँडी ईकाई गडूही गांव की विवाहिता ज्योति की निर्मम हत्या की कडी निन्दा करती है ।

 जनवादी महिला समिति, जिला मँडी ईकाई गडूही गांव की विवाहिता ज्योति की निर्मम हत्या की कडी निन्दा करती है ।



BHK NEWS Himachal

जनवादी महिला समिति, जिला मँडी ईकाई गडूही गांव की विवाहिता ज्योति की निर्मम हत्या की कडी निन्दा करती है । ज्योति पिछले एक महीने से लापता थी।कल जँगल मे पेड पर लटकती लाश को देखकर पुलिस को किसी ने खबर दी थी। हालांकि उसके पति को गिरफ्तार कर लिया गया है क्योंकि उसने पुलिस को बताया था कि लापता होने से पहले पति-पत्नी मे कहा सुनी हुई थी। लेकिन फिर भी हमारी मांग है कि पुलिस इसकी तह मे जाकर जाँच करे कि यह हत्या या आत्महत्या का मामला है क्योंकि कोई भी महिला आत्महत्या करने के लिए पहाड़ी चढकर मरने नहीं जाएगी। अपराधियों को जल्द से जल्द ढूँढा जाए व उन्हें कडी से कडी सजा दी जाए।अन्यथा महिलाओं पर अत्याचार दिन-प्रतिदिन बढते जायेंगे और दोषियों के हौसले बुलंद होते जायेंगे।।        जिला  अध्यक्ष, जनवादी महिला समिति, डा.वीना वैद्य। 9805794361.



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें