फ़ॉलोअर

शुक्रवार, 7 जनवरी 2022

रेहड़ी फहड़ी वर्कर यूनियन संबंधित सीटू ने टाउन वेंडिंग कमेटी के चुनावों में 9 में से 9 सीटें जीतकर एक बार फिर से मजदूरों के आंदोलन को मजबूत करने का संकल्प लिया

रेहड़ी फहड़ी वर्कर यूनियन संबंधित सीटू ने टाउन वेंडिंग कमेटी के चुनावों में 9 में से 9 सीटें जीतकर एक बार फिर से मजदूरों के आंदोलन को मजबूत करने का संकल्प लिया




BHK NEWS HIMACHAL


 रेहड़ी फहड़ी वर्कर यूनियन संबंधित सीटू ने टाउन वेंडिंग कमेटी के चुनावों में 9 में से 9 सीटें जीतकर एक बार फिर से मजदूरों के आंदोलन को मजबूत करने का संकल्प लिया। यह चुनाव 2014 के स्ट्रीट वेंडर एक्ट के तहत हुआ और टी वी सी कमेटी का गठन हुआ। इसमें सुरेंद्र कुमार, दीपक शर्मा, प्रवीण कुमार, विमला, निर्मला, दिनेश कुमार, रिहाना, सिकंदर व दरशनु देवी ने जीत हासिल की। रेहड़ी फेहड़ी यूनियन के प्रधान सुरेंद्र कुमार ने कहा कि यूनियन लंबे समय से रेहड़ी फेहड़ी  के मुद्दों को लेकर लगातार नगर परिषद और नगर परिषद के बाहर आंदोलन करती रही है। इसी का परिणाम है कि इस बार भी चुनावों में सीटू से संबंधित यूनियन ने सभी सीटों पर अपना कब्जा किया है। आने वाले समय में भी यूनियन मजदूरों के सभी अधिकारों को हासिल करने के लिए समय-समय पर संघर्ष करती रहेगी। सुरेंद्र कुमार 7876384500



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें