संगठन मजबूती के लिए काम करो: प्रतिभा सिंह
अन्यथा पार्टी से करे बाहर, सांसद प्रतिभा सिंह ने दौरे के दौरान दी नसीहत
बोली टिकट जिसे भी मिले जीत दर्ज करवाकर लाओ
कर्मठ पदाधिकारियों की प्रशंसा करने से भी पीछे नहीं हटी सांसद
BHK NEWS HIMACHAL
, सुंदरनगर।
सांसद प्रतिभा सिंह के मंडी जिला के दौरे के दौरान जिला कांग्रेस
अल्पसंख्यक विभाग के तत्वाधान में नाचन विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत
डुगराई के डिनक में आयोजित कार्यक्रम में आम जनता ने पर चढ़कर के भाग
लिया और यह कार्यक्रम पूरी तरह से सार्थक और सफल रहा। इस दौरान सांसद
प्रतिभा सिंह मंच से कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों
कार्यकर्ताओं की पीठ थपथपाने से भी पीछे नहीं हटी। उन्होंने चाहे
कांग्रेस पार्टी के पूर्व में हुए चुनावों में काम किया हो। चाहे लोकसभा
के उपचुनाव में काम किया हो। उन्हें काफी लंबे अरसे के बाद अपने दिल से
यह आवाज निकाली है कि कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व जिला
प्रवक्ता ब्रह्म दास चौहान ने पहले भी और वर्तमान में भी और भविष्य में
भी कांग्रेस पार्टी की मजबूती के लिए एक सशक्त कर्मठ कांग्रेस पार्टी के
सिपाही के रूप में अपनी भूमिका अदा की है। इसके लिए उन्होंने मंच से
ब्रह्म दास चौहान के नाचन में किए जा रहे कांग्रेस पार्टी की मजबूती के
काम की जमकर सराहना की है और दूसरों को भी उनसे सीख लेने का आह्वान किया
है। तो दूसरी ओर जिला कांग्रेस सेवादल के अध्यक्ष प्रेम लाल गुड्डु व
उनकी टीम के प्रयासों को भी जमकर सराहा। वही मंडी जिला में यह पहला ऐसा
अपने आप में कार्यक्रम था। जोकि जिला कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के बैनर
तले आयोजित किया गया। जहां पर लोकसभा उपचुनाव में अल्पसंख्यक मतदाताओं ने
रिकॉर्ड मतों से लीड दर्ज करवाकर मंडी जिला में पहला स्थान प्राप्त किया
और इसके लिए रानी प्रतिभा सिंह ने अध्यक्ष ,बूथ पालक सहित तमाम पार्टी के
कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को भी सम्मानित करते हुए उनका उत्साहवर्धन
किया है। मंडी में सांसद प्रतिभा सिंह के इस दौरे से जहां एक ओर नाचन में
कांग्रेस पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं और वरिष्ठ नेताओं में एक नए रक्त
का संचार हुआ है। वहीं नई संजीवनी भी मिली है। जोकि आने वाले विधानसभा
चुनाव में कांग्रेस के लिए वरदान साबित होगी। इस अवसर पर ऐसे कांग्रेसी
नेताओं को भी सांसद प्रतिभा सिंह नसीहत देने से पीछे नहीं हटी और उन्हें
दो टूक शब्दों में चेताया है कि कांग्रेस पार्टी की मजबूती के लिए एकजुट
होकर काम करें। जिसे भी टिकट मिलेगा उसकी जीत दर्ज करवाएं। अन्यथा पार्टी
से बाहर का रास्ता दिखाने में पार्टी ज्यादा समय नहीं लेगी। ग्राम पंचायत
प्रधान रफीक मोहम्मद की ओर से क्षेत्र के विकास के लिए जो डिमांड चार्ट
सौंपा गया। उसे सहर्ष सांसद प्रतिभा सिंह ने स्वीकार किया और आश्वस्त
किया कि इलाके में जो भी विकास अधूरा पड़ा है। भाजपा सरकार के कार्यकाल
में क्षेत्रवाद की राजनीति से काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आगामी
सत्र में प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि लोकसभा
उपचुनाव में वह खुद तो यहां का दौरा नहीं कर सकी। लेकिन विधायक
विक्रमादित्य सिंह ने जब इस इलाके का दौरा किया था। तो इस इलाके की जनता
से वायदा किया था और उस वायदे के मुताबिक वह आम जनता के बीच में यहां
पहुंची हैं और उन्होंने यहां पहुंचकर खूद को काफी उत्साहित महसूस किया है
और कहा कि वह भविष्य में भी आप लोगों के हर तरह के काम और गतिविधि में
व्यक्तिगत रूप से शामिल रहेंगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें