समापन समारोह को संबोधित करते हुए सीटू राज्य महासचिव प्रेम गौतम ने कहा कि एचपीएमआरए के प्रतिनिधियो के दवा विक्रेता कंपनियों के राज्य में काम कर रहे हो कामगारों के हितों को उठाने की सराहना की
BHK NEWS HIMACHAL
ललित चौहान: (मंडी) हिमाचल प्रदेश मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव एसोसिएशन के दो दिवसीय अधिवेशन का समापन होटल दीप पैलेस रामनगर मंडी में हुआ। समापन समारोह को संबोधित करते हुए सीटू राज्य महासचिव प्रेम गौतम ने कहा कि एचपीएमआरए के प्रतिनिधियो के दवा विक्रेता कंपनियों के राज्य में काम कर रहे हो कामगारों के हितों को उठाने की सराहना की। उन्होंने कहा कि देश में मजदूरों का केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा उत्पीड़न किया जा रहा है। केंद्र सरकारों ने मजदूरों के हितकारी श्रम कानूनों को खत्म कर 4 नए श्रम कोड में तब्दील कर कम्पनीयो के मालिकों को श्रमिकों के शोषण का रास्ता साफ कर दिया है। उन्होंने कहा कि देश भर में श्रमिक वर्ग केंद्र सरकार के इस फैसले का विरोध विभिन्न आंदोलनों, हड़तालो और धरना के माध्यम से कर रहे हैं व आने वाले समय में भी जारी रखेंगे, जब तक कि केंद्र सरकार पुराने श्रम कानूनों को बहाल नहीं करती है। प्रेम गौतम ने कहा कि सरकार की नवउदारवाद की नीतियों ने ना केवल मजदूर वर्ग अपितु आम जनमानस को गरीबी, बेरोजगारी व भुखमरी की कगार पर खड़ा कर दिया है,इसलिए इन नीतियों का डटकर विरोध करने की आवाहन किया।
इस अवसर एचपीएमआरए प्रदेशाध्यक्ष हुकुम शर्मा ने अपने सभी प्रतिनिधियों का अधिवेशन में चर्चा व सुझावों को देने के लिए सभी प्रतिनिधियों का धन्यवाद किया व अपील की कि सभी साथी अपनी इकाइयों में जाकर दवा प्रतिनिधियों की मांगों के समर्थन में आंदोलन जारी रखें । इस अवसर पर नई राज्य कार्यकारिणी का चुनाव किया गया। इस प्रकार से है प्रधान हुकुम शर्मा, उपप्रधान नवीन वर्मा,चमन ठाकुर, पुष्पेंद्र ठाकुर, महासचिव जगदीश ठाकुर, कोषाध्यक्ष विनय कपूर, सहसचिव प्रकाश ठाकुर, सेठ चंद, सचिवालय सदस्य सुमित नाग, शमशेर ठाकुर, सतीश को चुना गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें