डॉजबॉल द्वारा पहली सब जूनियर,जूनियर और सीनियर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का समापन कंसा खेल मैदान में किया गया
डॉजबॉल द्वारा पहली सब जूनियर,जूनियर और सीनियर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का समापन कंसा खेल मैदान में किया गया
BHK NEWS HIMACHAL
यादविंदर: (नेरचौक) हिमाचल प्रदेश डॉजबॉल द्वारा पहली सब जूनियर,जूनियर और सीनियर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का समापन कंसा खेल मैदान में किया गया। जिसमें समाजसेवी व हिमाचल प्रदेश डॉजबॉल संघ के चेयरमैन संजय कुमार ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इस प्रतियोगिता में मंडी, कुल्लू, कांगड़ा, हमीरपुर व बिलासपुर के 150 खिलाड़ियों ने भाग लिया । सब जूनियर लड़के व लड़कियों में मंडी-ए ने पहला स्थान व मंडी-बी ने दूसरा स्थान व कांगड़ा ने तीसरा स्थान हासिल किया । जूनियर वर्ग लड़कों में मंडी ने पहला स्थान व कुल्लू ने दूसरा स्थान हासिल किया, जूनियर लड़कियों में कुल्लू पहले व कांगड़ा दूसरे स्थान पर रहा, सीनियर वर्ग लड़कों में कांगड़ा ने पहला व मंडी ने दूसरा स्थान हासिल किया। इस मौके पर, स्याह पंचायत की प्रधान रीता चौधरी, हिमाचल प्रदेश डॉजबॉल संघ के अध्यक्ष बृज लाल चौहान, महासचिव राम सिंह चौहान, कोषाध्यक्ष अमी चंद अटल, आयोजन सचिव नरेंद्र वालिया, प्रेस सचिव मनोज कुमार,संयुक्त सचिव रमन धीमान, उपाध्यक्ष बृज लाल कान्या, तकनीकी समिति के चेयरमैन रवि कुमार डोगरा, जिला कुल्लू डॉजबॉल संघ के महासचिव राजेश कुमार व सभी खिलाड़ी मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें