बकर ईद का उत्सव मंडी जिला में धूमधाम के साथ मनाया गया
सुंदर नगर। BHK NEWS HIMACHAL
बकर ईद का उत्सव मंडी जिला में धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर मुस्लिम समुदाय के बहुलक क्षेत्र डीनक के डूगराई गांव की मस्जिद में समुदाय के लोगों ने एक दूसरे के गले मिलकर ईद अदा की ।इस अवसर पर मस्जिद में पहुंचकर प्रदेश कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के उपाध्यक्ष एवं कांग्रेस पार्टी जिला मंडी के प्रवक्ता ब्रह्म दास चौहान ने भी ईद के अवसर पर इस समुदाय के लोगों के गले मिलकर उनको बधाई दी और सुख शांति समृद्धि की कामना की गई। इस खुशी की बेला पर मस्जिद के मौलवी नूर अहमद ने अपने संदेश में देश और प्रदेश की जनता की खुशहाली और समृद्धि के लिए इस ईद के उत्सव पर बधाई दी और मंगल कामना की। मस्जिद के मौलवी नूर अहमद ने कहा कि यह उत्सव प्यार मोहब्बत का पैगाम देता है और आपसी भाईचारे का पैगाम देती है। उन्होंने कहा कि ईद का मतलब खुशी और यह खुशी बार-बार आती है।उन्होंने कहा कि इस मौके पर सब भाई एक जगह पर एकत्रित होकर नबाज़ अदा करते हैं।उन्होंने कहा कि इस तरह के उत्सव के आयोजनों में शामिल होने से एक ही संदेश जाता है कि इंसान किसी भी जाति धर्म समुदाय से संबंधित हो आपस में प्यार और मोहब्बत से रहना चाहिए। इंसान में इससे बड़ा और कोई भी रिश्ता नहीं होता है। उन्होंने कहा कि ईद का मतलब ही यही होता है कि हम दूसरों को भी अपनी खुशी में शामिल करें और उनको भी खुश रखें और जो भी उनकी जरूरत है उसको भी ध्यान में रखते हुए उनकी हर तरह से हर संभव मदद प्रदान करें। आपसे प्यार और मोहब्बत का पैगाम यह उत्सव देता है। ने कहा कि इंसान चाहे हिंदू है मुस्लमान है इसाई है सिख है या किसी भी धर्म या जाति से संबंध रखता है। उन्होंने कहा कि सभी इंसान एक ही भगवान खुदा और अल्लाह के बनाए हुए हैं। और उसने इंसान को एक जैसा ही पैदा किया हुआ है। कहा कि इंसान अपनी मोहब्बत और प्यार से पहचाना जाता है। उन्होंने कहा कि इस खुशी के बेला पर ब्रह्म दास चौहान के शरीक होने पर उन्होंने धन्यवाद किया और खुशी जाहिर की और कहा कि उनके इस उत्सव में शामिल होने से हमारे इस समुदाय की खुशी और भी चार गुना बढ़ गई। कहा कि ब्रह्म दास चौहान समाज के असहाय गरीब जरूरतमंद लोगों की मदद करने के लिए जुटे हुए हैं। जो कि बहुत ही सराहनीय कार्य है। उन्होंने इस अवसर पर सब की खुशहाली उन्नति और तरक्की की अल्लाह से कामना की। अवसर पर बीडीसी सदस्य ताहिर अंसारी प्रधान रफीक मोहम्मद पूर्व प्रधान असलम पूर्व प्रधान लियाकत अली पूर्व प्रधान फजलदीन मुमताज मोहम्मद असगर अली हसन अली सहित स्थानीय पंचायत के प्रतिनिधि और समुदाय संगठनों के गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें