रविवार, 10 जुलाई 2022

22वी सब जूनियर राष्ट्रीय वुशू प्रतियोगिता मे उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि महामहिम राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ अर्लेकर के कर कमलों द्वारा किया गया

 22वी सब जूनियर राष्ट्रीय वुशू प्रतियोगिता मे उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि महामहिम राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ अर्लेकर के कर कमलों द्वारा किया गया



BHK NEWS HIMACHAL

आज दिनांक 10.07.2022 को शिव पाल मिन्हांस प्रधान, हिमाचल प्रदेश वूशु संघ ने यह जानकारी देते हुए कहा कि आज 22वी सब जूनियर राष्ट्रीय वुशू प्रतियोगिता मे उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि महामहिम राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ अर्लेकर के कर कमलों द्वारा किया गया जिसमे विशेष अतिथि के रुप मे श्रीमती मल्लिका नड्डा प्रेजिडेंट , स्पेशल ओलंपिक भारत जी मौजूद रहे।

 श्री सोहेल अहमद C.E.O, भारतीय वुशू संघ जी ने महामहिम जी को टोपी सॉल और अरिंदम चौधरी उपायुक्त मंडी, श्री पाल वर्मा आयोजन सचिव व अध्यक्ष, जिला परिषद मंडी हिमाचल प्रदेश ने माननीय राज्यपाल को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। 

साथ मे विशेष रूप से अथिति श्रीमती मल्लिका नड्डा जी को श्री शिव पाल मिन्हास प्रधान, हिमाचल प्रदेश वूशु संघ ने शॉल देकर और श्री पी. एन आजाद महासचिव, हिमाचल प्रदेश वुशू संघ ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया ।

इस मौके समस्त भारतवर्ष से आए प्रधान, महासचिव जिसमे सुदर्शन महासचिव चण्डीगढ़ व नॉर्थ जॉन कोर्डिनेटर, शम्भू सेठ वेस्ट बंगाल, सोपम काटके महाराष्ट्र, पी बेहरा ओडिशा, सबीर सी पी लक्ष्यदीप, राजेश टेलर राजस्थान, मौजूद रहे।




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें