*विद्यार्थी परिषद का विराट स्वरुप पूर्व के कार्यकर्ताओं का त्याग, समर्पण : डॉ संजय*
*74वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य पर एबीवीपी एचपीयू इकाई ने किया संगोष्ठी का आयोजन*
BHK NEWS HIMACHAL
_
09 जुलाई 2022
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय इकाई द्वारा 74वें *राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस* के उपलक्ष्य पर विश्वविद्यालय के जैव प्रौद्योगिकी विभाग के सेमिनार हॉल में संगोष्ठी का आयोजन किया गया | इस संगोष्ठी में मुख्य वक्ता के रूप में पूर्व प्रान्त अध्यक्ष डॉ संजय शर्मा उपस्थित रहे | कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया |
कार्यक्रम की शुरुआत में इकाई अध्यक्ष आकाश नेगी ने सभी कार्यकर्ताओं को शुभकामनायें प्रेषित कर उनका संगोष्ठी में आने पर स्वागत एवं अभिनन्दन किया | कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए नेगी ने विद्यार्थी परिषद की वैचारिक पृष्ठभूमि पर प्रकाश डाला | उन्होंने कहा कि अपने स्थापना काल से ही राष्ट्र हित एवं विद्यार्थियों के हितों की आवाज़ को बुलंद करती आई है |
कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के तौर पर उपस्थित डॉ संजय ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि विद्यार्थी परिषद अपने स्थापना काल से लेकर अभी तक राष्ट्र हित में काम करते आई है | विद्यार्थी परिषद का मानना है कि छात्र कल का नहीं आज का नागरिक है | विद्यार्थी परिषद विभिन्न गतिविधियों और आयाम कार्यों से विद्यार्थियों की प्रतिभाओं को निखारने का कार्य करती है | डॉ संजय ने कहा कि विद्यार्थी परिषद दलगत राजनीति से ऊपर उठकर कार्यकर्ताओं में व्यक्तित्व निर्माण के लिए काम करते अपने स्थापना काल से ही भारत को विश्व गुरू बनाने के लिए छात्र छात्राओं के बीच में लगातार काम कर रहा है । उन्होंने कहा कि हम देखते हैं कि कोरोना महामारी के कारण सारी दुनिया धराशाही हुई लेकिन उस महामारी के दौर में भी विद्यार्थी परिषद का कार्य निरंतर चलता रहा | विद्यार्थी परिषद ने अलग-अलग स्थानों पर समस्याओं का हल निकालने के लिए निरंतर प्रयास किया एवं जगह जगह पर ब्लड डोनेशन कैंप लगाए और जरूरतमंद व्यक्तियों को भोजन पैकेट वितरित किए | मुख्य वक्ता ने कहा कि विद्यार्थी परिषद वर्ष भर शैक्षणिक एवं सामाजिक अनेक प्रकार के कार्यक्रम समाज हितों के लिए आयोजित करवाती रहती है | विश्व के सबसे बड़े छात्र संगठन होने के नाते आज के समय में विद्यार्थी परिषद हर क्षेत्र में अपना योगदान दे रहा है |
*विवि के ऐतिहासिक पिंक पैटल पर खीर बांटकर एबीवीपी ने मनाया स्थापना दिवस*
अपने 74वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य पर अभाविप विवि इकाई के कार्यकर्ताओं ने पिंक पैटल पर विवि के छात्र समुदाय, कर्मचारी वर्ग एवं अन्य लोगों को खीर बांटकर अपना स्थापना दिवस मनाया |
कार्यक्रम के अंत में इकाई सह मंत्री संगम कपूर ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं का धन्यवाद व्यक्त किया |
___
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें