राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जैदेवी जिला मण्डी में राष्ट्रीय सेवा योजना के अन्तर्गत सात दिवसीय एनएसएस का विशेष शिविर कार्यक्रम का शुभारम्भ
BHK NEWS HIMACHAL
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जैदेवी जिला मण्डी में राष्ट्रीय सेवा योजना के अन्तर्गत सात दिवसीय एनएसएस का विशेष शिविर कार्यक्रम का शुभारम्भ रविवार 02अक्टूबर 2022को विद्यालय में ग्राम पंचायत जैदेवी के उप प्रधान श्री घनश्याम सिंह ठाकुर ने माँ सरस्वती को माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन करके किया।उन्होंने स्वयंसेवकों को अनुशासन में रहकर मेहनत और इमानदारी से उत्तरदायित्त्व की राह पर अग्रसर होने तथा आपसी सहयोग और सेवा भावना के साथ कार्य करने का संदेश दियाव शिविर के सफ़ल आयोजन के लिए शुभकामनाएं दीं।इस अवसर पर विद्यालय के एनएसएस प्रभारी श्री अनूप गुप्ता तथा श्रीमती हेमलता ने 02-10-2022से08-10-2022 तक चलने वाले सात दिवसीय विशेष शिविर के समस्त कार्यों की तफशील से जानकारी दी।इस शिविर में एनएसएस इकाई के 50 विद्यार्थी भाग लेंगे।इस अवसर पर विद्यालय प्रधानाचार्य श्रीमती ममता कुमारी ने पंचायत प्रतिनिधियों से शिविर में स्वयंसेवियों का भरपूर सहयोग करने का आवाहन किया।इस अवसर पर महात्मा गाँधी जी व लाल बहादुर शास्त्री जी की जन्म जयंती पर कृतज्ञ राष्ट्र का कोटि-कोटि नमन करके उनके आदर्शों,सिध्दांतों व मूल्यों पर चलने का संकल्प लिया।इस अवसर पर प्राध्यापक,अध्यापक और विद्यार्थी उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें