विद्यालय कैंपस , कम्युनिटी हॉल के प्रांगण में और जवाहर पार्क मैदान से प्लास्टिक और अन्य व्यर्थ पदार्थ राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने इक्कठा करके नगरपालिका के सफाई कर्मचारियों को स्पुर्थ किया।
BHK NEWS HIMACHAL
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कन्या सुंदरनगर में आज राष्ट्रीय सेवा योजना के एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती सरस्वती जी और अश्विनी गुलेरिया जी की देखरेख में विद्यालय कैंपस , कम्युनिटी हॉल के प्रांगण में और जवाहर पार्क मैदान से प्लास्टिक और अन्य व्यर्थ पदार्थ राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने इक्कठा करके नगरपालिका के सफाई कर्मचारियों को स्पुर्थ किया। सफाई अभियान के अंतर्गत प्रधानाचार्य श्रीमती चम्पा ठाकुर जी ने प्लास्टिक न गलता है और न ही सड़ता है जिससे कई बीमारियां पैदा होती है इसलिए इसे इकट्ठा करके किसी एक जगह रखकर हमें किसी एजेंसी को स्पुर्थ करना चाहिए ताकि हमारा परिवेश हरा भरा रहे। दीवाली आ रही है हम सब को घर के आस पास और मुहल्ले में भी प्लास्टिक इकट्ठा करके सफाई का विशेष ध्यान रखना होगा। इस मौके पर विद्यालय के रसायन प्रवक्ता श्री दिनेश ठाकुर श्री दिनेश शर्मा ललित दुर्गा ठाकुर हेतराम और प्रताप ठाकुर भी साथ रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें