छात्रों को SVEEP के बारे में जागरुक किया तथा मतदान क्यों जरूरी है इसके महत्व पर भी चर्चा
BHK NEWS HIMACHAL
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मझवाड में नोडल ऑफिसर स्वीप सह खंड विकास अधिकारी कु o प्रियंका जी ने पाठशाला में उपस्थित सभी छात्रों को SVEEP के बारे में जागरुक किया तथा मतदान क्यों जरूरी है इसके महत्व पर भी चर्चा की यदि हम मतदान करते हैं तो अपनी पसंद की सरकार का चुनाव करते है I स्थानीय पाठशाला के प्रधानाचार्य महोदय द्वारा खण्ड विकास अधिकारी सह नोडल ऑफिसर स्वीप प्रियंका जी का इस ऐक्टिविटी को करवाने का धन्यवाद किया तथा अपनी पाठशाला के समस्त अध्यापक और विद्यार्थियों को इस जानकारी का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करने का अनुरोध किया l मौका पर इलेक्शन क्वीज का आयोजन भी करवाया गया l
इसके अतिरिक्त राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोटमोर्स और बड़ोग में भी स्वीप का आयोजन किया गया तथा इलेक्शन क्वीज का अयोजन भी किया l जागरूकता रैली का आयोजन भी किया गया l इस अवसर पर ग्राम पंचायत मझवाड , भरोंन और धार के पंचायत प्रधान पंचायत सचिव, वार्ड पंच और समाज शिक्षा एवम खण्ड योजना अधिकारी भी उपस्थित रहें l
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें