2 दिसंबर को मज़दूरों की मांगोंके लिए सीटू करेगी प्रदर्शन
आंगनवाड़ी को प्री नर्सरी टीचर लगाने और मनरेगा मज़दूरों को 350 रु मज़दूरी दे सरकार
BHK NEWS HIMACHAL
मंडी:मज़दूर संगठन सीटू के हिमाचल प्रदेश राज्य कमेटी के पदाधिकारियों की बैठक मंडी में आयोजित की गई।जिसकी अध्यक्षता राज्य अध्यक्ष विजेंद्र मैहरा ने की और राष्ट्रीय सचिव डॉक्टर कश्मीर सिंह ठाकुर विशेष तौर पर बैठक में उपस्थित हुए।बैठक में आंगनवाड़ी, मिड डे मील, मनरेगा और निर्माण मज़दूरों, रेहड़ी फहड़ी, आउटसोर्स, फोरलेन, सफ़ाई, सीवरेज, इंडस्ट्री, सीमेंट, होटल और पनबिजली तथा बीआरओ मज़दूरों की मांगों बारे चर्चा की गई और इन्हें हल करवाने के लिए राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर संघर्ष छेड़ने का निर्णय लिया गया।आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को प्री नर्सरी में भर्ती करने की मांग को लेकर नई सरकार बनने पर मुद्दा उठाया जाएगा और उससे पहले वरकरों को यूनियन में सदस्य बनाने के लिए माह दिसंबर और जनवरी में अभियान चलाया जाएगा।मनरेगा में 120 दिनों का रोज़गार और 350रु मज़दूरी देने के लिए अभियान चलाया जाएगा।इसके अलावा राज्य श्रमिक कल्याण बोर्ड के लाभों को बहाल करने के लिए बोर्ड कार्यालय की घेराबंदी माह मार्च में की जायेगी जिसकी योजना 25 दिसंबर को हमीरपुर में होने वाली राज्य कमेटी की मीटिंग में बनाई जायेगी।सीटू नई सरकार के समक्ष ऑउटसोर्स मज़दूरों के लिए नीति बनाने के लिए मांग उठाएगी।मीटिंग में आगामी 2 दिसंबर को केंद्रीय ट्रेड यूनियनों के आह्वान पर ज़िला स्तर पर प्रदर्शन किया जायेगा। 6 जनवरी को आंगनवाड़ी, मिड डे मील और आशा वरकरों की यूनियनें अपने अपने क्षेत्र के सांसद/एमपी कार्यालय तक मार्च करेंगे और उन्हें माँग पत्र सौंपेंगे।इसके अलावा 5 अप्रैल को मज़दूरों और किसानों के संगठन सँयुक्त रूप में संसद पर दिल्ली में सयुंक्त रूप में मार्च व प्रदर्शन करेंगे जिसके लिए सभी मज़दूरों की यूनियनों की मीटिंगे दिसंबर माह में आयोजित करने की योजना बनाई गई।आंगनवाड़ी यूनियन का राष्ट्रीय सम्मेलन 6-10 दिसंबर को मदुरै-तमिलनाडु ,निर्माण मज़दूर फेडरेशन के13-15 फ़रवरी गुहाटी-आसाम में तथा 18-22 जनवरी को बंगरुरु-कर्नाटक में होने वाले राष्ट्रीय सम्मेलन के लिए प्रतिनिधियों का भी चयन किया गया। बैठक में डॉक्टर कश्मीर सिंह, विजेंद्र मैहरा के अलावा राज्य महासचिव प्रेम गौतम, जगत राम, भूपेंद्र सिंह, राजेश शर्मा, रविन्द्र कुमार,केवल सिंह, अजय दुल्टा,राजेश ठाकुर, जोगिंदर कुमार, एन डी रनोट, अशोक कटोच, सुदेश ठाकुर और विना शर्मा मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें