फ़ॉलोअर

रविवार, 22 जनवरी 2023

सिरडा स्पोर्ट्स अकैडमी नौलक्खा में 23 और 24 जनवरी को गर्ल्स कबड्डी के लिए ट्रायल होंगे

 *सिरडा स्पोर्ट्स अकैडमी नौलक्खा में 23 और 24 जनवरी को गर्ल्स कबड्डी के लिए ट्रायल होंगे*




सुंदर नगर।

सिरडा स्पोर्ट्स अकैडमी नौलक्खा में 23 और 24 जनवरी को गर्ल्स कबड्डी के लिए ट्रायल होंगे। संस्थान के चेयरमैन इंजीनियर एनआर चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस ट्रायल की प्रक्रिया में 12 से 18 साल आयु वर्ग की लड़कियां भाग ले सकती हैं। स्थानीय लड़कियों को अधिमान दिया जाएगा । खेलो इंडिया के तहत ट्रायल का कार्यक्रम किया जा रहा है।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें