श्री सत देव बाला कामेश्वर मंदिर भरालड़ कपाही में 24 जनवरी को जागरण का आयोजन किया जा रहा है
BHK NEWS HIMACHAL
सुंदर नगर।
श्री सत देव बाला कामेश्वर मंदिर भरालड़ कपाही में 24 जनवरी को जागरण का आयोजन किया जा रहा है और 25 जनवरी को एक विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा। श्री सत देव बाला कामेश्वर मंदिर कमेटी के प्रबंधन वर्ग ने आम जनता से 24 जनवरी को रात्रि 9:00 जागरण में बढ़-चढ़कर भाग लेने का आह्वान किया है और कहा कि 25 जनवरी को दोपहर 12:00 बजे एक विशाल भंडारे का भी भव्य आयोजन किया जा रहा है ।उन्होंने इस अवसर पर देवता से आशीर्वाद लेने और इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर भाग लेने का आह्वान किया है। श्री सत्य देव बाला कामेश्वर मंदिर कमेटी के प्रधान भूपिंदर सिंह रावत उप प्रधान धनवंत सिंह सचिव दुर्गा सिंह राणा कोषाध्यक्ष अनिल कुमार ने आम जनता से इस वार्षिक जागरण और विशेष विशाल भंडारे में बढ़-चढ़कर शामिल होने की अपील की है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें