सोमवार, 26 जून 2023

एनटीपीसी कोलडैम हाइड्रो पावर स्टेशन में बालिका सशक्तिकरण अभियान का शुभारंभ



एनटीपीसी कोलडैम हाइड्रो पावर स्टेशन में बालिका सशक्तिकरण अभियान का शुभारंभ



BHK NEWS HIMACHAL 

महारत्न विद्युत उत्पादन कंपनी एनटीपीसी लिमिटेड की नैगम  सामाजिक दायित्व गतिविधियों के अंतर्गत पूरे देश में फैले एनटीपीसी स्टेशनों में बालिका सशक्तिकरण अभियान चलाया जा रहा है। इसी कडी में एनटीपीसी कोलडैम हाइड्रो पावर स्टेशन में चार सप्ताह का बालिका सशक्तिकरण अभियान 26 जून 2023 से 24 जुलाई 2023 के दौरान किया जा रहा है। कोलडैम में अभियान को शुरू करने के लिए परियोजना प्रभावित गांव के 09 राजकीय विद्यालयों से 42 बालिकाएं, उनके माता-पिता तथा अभिभावक संस्कृति भवन में एकत्रित हुए। 

कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ. निधि पटेल, अतिरिक्त उपायुक्त, बिलासपुर ने दीप प्रज्वलित कर किया। अतिरिक्त उपायुक्त डॉ. पटेल ने एनटीपीसी की सामाजिक दायित्व को गंभीरता से समझने की सराहना करी। कार्यक्रम में श्री राजेंद्र प्रसाद अहीरवार, परियोजना प्रमुख ने बताया कि बालिका सशक्तिकरण अभियान का उद्देशय ग्रामीण बालिकाओं को सशक्त बनाना और उनके अंदर आत्मविश्वास पैदा करने के साथ-साथ उनके भीतर छिपी हुई प्रतिभाओं को निखारना है जिससे वे हर कार्य को स्वयं पूरे आत्मविश्वास के साथ पूरा कर सकें। 

कार्यक्रम में श्रीमती उषा अहीरवार, अध्यक्षा संगिनी संघ, श्री लव टंडन, महाप्रबंधक (प्रचालन व अनुरक्षण), श्रीमती आभा टंडन, उपाध्यक्ष  संगिनी संघ, श्री मधुकर अग्रवाल, महाप्रबंधक (हाइड्रो इंजीनियरिंग), श्री दिग्विजय प्रसाद सिंह, महाप्रबंधक (मानव संसाधन), डॉ अंजुला अग्रवाल वरिष्ठ प्रबंधक (सी.एस.आर.) एवं एनटीपीसी के अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे। प्रतिभागी बालिकाओं का स्वागत सुंदरंगर से आए डांस स्कूल “फीट ऑफ़ फायर” के कलाकारों ने अनेक प्रकार के बालिका सशक्तिकरण नाट्य प्रदर्शन से किया। 

नैगम सामाजिक दायित्व के अन्तर्गत एनटीपीसी कोलडैम हाइड्रो पावर स्टेशन की टीम ने ग़ैर-सरकारी संस्था ई-सोल्यूशंस के सहयोग से तथा अभिभावकों की सहमति से जिला मंडी के सरकारी विद्यालय सलापड़, बटवाडा, सनीहन, ध्वाल, पंजोठ तथा जिला बिलासपुर के सरकारी विद्यालय बरमाना, कसोल, शेरपा तथा जमथल की 42 बालिकाओं का पंजीकरण किया गया है। चूंकि यह पूर्णतया आवासीय कार्यक्रम है अतः बालिकाओं के लिए रहने, भोजन, यूनिफार्म व दैनिक जीवन में प्रयोग होने वाली एवं अन्य आवयश्यक वस्तुएं एनटीपीसी कोलडैम हाइड्रो पावर स्टेशन द्वारा निःशुल्क प्रदान की जा रही है








कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें