बहडाला स्कूल बना जूडो में सरताज
अंडर-19 बालक वर्ग में जूडो की प्रतिस्पर्धा में बहडाला स्कूल के खिलाड़ी छात्रों ने पूरे जिले में प्रथम रहकर जूडो प्रतिस्पर्धा की विजेता ट्रॉफी अपने नाम की है । गौरतलब रहे रहे की इंदिरा स्टेडियम ऊना में 25 सितम्बर से 26 सितम्बर तक चली दो दिवसीय अंडर 19 बालक वर्ग की प्रतिस्पर्धा में विद्यालय के खिलाड़ियों ने 6 गोल्ड 2 सिल्वर 1 ब्रॉन्ज़ मेडल जीतकर 9 पदक अपने नाम किये । दूसरी तरफ इसी टूर्नामेंट्स की ताइक्वांडो की प्रतिस्पर्धा में विद्यालय के खिलाड़ियों ने उम्दा प्रदर्शन करते हुए 9 सिल्वर तथा एक गोल्ड मेडल जीतकर जिले में दूसरा स्थान हासिल किया है । इस तरह से विद्यालय के साथ खिलाड़ियों का चयन राज्य स्पर्धा की प्रतियोगिता के लिए हुआ है । जिन छात्रों का चयन राज्य स्पर्धा के लिए हुआ है उनमे आकाश राणा,नीरज कुमार ,मानव राणा , राहुल शर्मा ,सागर शुक्ला,शाबाज तथा बलकार सिंह शामिल है ।
जानकारी देते हुए हरीश जोशी प्रधानाचार्य बहडाला स्कूल ने बताया की डॉ0 मुनीश राणा डीपीई तथा संतोष कुमारी पीटीई, के अथक प्रयासों के कारण खिलाड़ी छात्रों का यह मेहनत रंग लाई है । उन्होंने खिलाड़िओं के अभिभावकों को तथा समस्त स्टाफ को बधाई दी तथा कहा की उपप्रधानाचार्य संजीव शर्मा ,अनु संदल ,जरनैल सिंह तथा हर्ष कँवर के सहयोग से बच्चे अपना उम्दा प्रदर्शन कर पाए
डॉ0 मुनीश राणा ने बताया की अंडर 14 व अंडर 19 बालक वर्ग खंड स्तर की कुश्ती प्रतियोगिता में भी 2 ट्रॉफी जीत कर खिलाड़ियों ने विद्यालय का मान बढ़ाया है। विद्यालय के कुश्ती के पहलवान अनमोल ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश में सुंदरनगर में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए ब्रॉन्ज़ मैडल जीता है ।
खिलाड़िओ की इस उपलब्धि के लिए एस एम् सी के प्रधान अभिनाश राणा तथा ग्राम पंचायत प्रधान बहडाला रमेश बिट्टू ने प्रधानाचार्य हरीश जोशी तथा डॉ मुनीश राणा डीपीई तथा संतोष कुमारी पीटीई को बधाई दी।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें