फ़ॉलोअर

सोमवार, 20 नवंबर 2023

*अभाविप शिमला ने किया 69वें राष्ट्रीय अधिवेशन का पोस्टर विमोचन* *7 से 10 दिसंबर को दिल्ली में आयोजित होगा अभाविप का 69वां राष्ट्रीय राष्ट्रीय अधिवेशन* *अभाविप के 69वें राष्ट्रीय अधिवेशन में भाग लेंगे 10,000 कार्यकर्ता*

 *अभाविप शिमला ने किया 69वें राष्ट्रीय अधिवेशन का पोस्टर विमोचन*


*7 से 10 दिसंबर को दिल्ली में आयोजित होगा अभाविप का 69वां राष्ट्रीय राष्ट्रीय अधिवेशन*


*अभाविप के 69वें राष्ट्रीय अधिवेशन में भाग लेंगे 10,000 कार्यकर्ता*



   यादविंद्र कुमार शिमला 

                           

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जिला शिमला के कार्यकर्ताओं ने आज शिमला में अपने 69वें राष्ट्रीय अधिवेशन के पोस्टर का विमोचन किया।


आज शिमला ने अभाविपा के दिल्ली में आयोजित 69वें राष्ट्रीय अधिवेशन के पोस्टर विमोचन किया। इस अवसर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हिमाचल प्रदेश के प्रांत उपाध्यक्ष डॉ इंदर नेगी विशेष रूप से मौजूद रहे व समस्त जिला शिमला के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


शिमला जिला सयोंजक कुमारी दुशाला ने कहा की अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का 69वां राष्ट्रीय अधिवेशन 7 से 10 दिसंबर को दिल्ली के इंद्रप्रस्थ नगर में आयोजित होने जा रहा है और इस अधिवेशन में पूरे भारतवर्ष से लगभग 10000 के करीब कार्यकर्ता भाग लेंगे।


उन्होंने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के स्थापना के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य पर या अमृत महोत्सवी राष्ट्रीय अधिवेशन का आयोजन किया गया है, जिसमें पूरे भारतवर्ष के 10,000 के कार्यकर्ताओं के इस संगम में लघु भारत का दर्शन होगा तथा अभाविप द्वारा इस अधिवेशन में भारत की शिक्षा व्यवस्था व अनेकों राष्ट्री हित के मुद्दों पर मंथन एवं प्रस्ताव भी पारित होंगे।  

हिमाचल प्रदेश से भी अधिवेशन में 230 कार्यकर्ता भाग लेंगे।







कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें