"टीम सहभागिता नें चलाया रक्तदान जागरूकता कार्यक्रम"
कुल्लू अजय सूर्या :- रक्तदान को महादान भी कहा गया है। यह न केवल दूसरों की जान बचाता है, बल्कि हमारे स्वास्थ्य के लिए भी लाभदायक है। नियमित रक्तदान से हमारा रक्त संचार सुधरता है और दिल की बीमारियों का खतरा कम होता है। यह समाज में एकता और मानवता की भावना को भी मजबूत करता है।
परंतु आज भी लोग समाज में रक्तदान के नाम से घबराते हैं। यह लोगों में जागरूकता की कमी के कारण होता है।रक्तदान करके हम किसी की जिंदगी में रोशनी ला सकते हैं।
रक्तदान के विषय पर जागरूकता फैलाने के लिए आज टीम सहभागिता एवं नेहरू युवा केंद्र कुल्लू द्वारा ALPS इंस्टिट्यूट में रक्तदान का महत्व बताया गया। इस जागरूकता अभियान में यह भी बताया गया कि रक्तदान करना क्यों जरूरी है और रक्तदान से क्या-क्या फायदे होते हैं ।
इस दौरान टीम सहभागिता के जिला समन्वयक सोनू कुमार ने उपस्थित व्यस्कों को रक्तदान के क्षेत्र में आगे बढ़ने और खुल के रक्तदान करने को कहा।
उन्होंने बच्चों को यह भी बताया कि रक्तदान करने से हमारे शरीर में नई ऊर्जा एवं नए रक्त का सुचारू रूप से उत्पादन होता है। और रक्तदान हमें कई तरह की बीमारियों से भी बचाता है। 18 वर्ष से ऊपर हर युवा रक्तदान करने के लिए सक्षम होता है।
रक्तदान टीम की लीडर इशू चौहान नें बताया कि डॉ० लाल सिंह उप निदेशक नेहरू युवा केंद्र कुल्लू के दिशा निर्देश में टीम सहभागिता और नेहरू युवा केंद्र सामूहिक रूप से रक्तदान जागरूकता शिविरों का आयोजन कर रही है जिसका मक़सद आए दिन क्षेत्रीय अस्पताल में रक्त की कमी को पूरा करना है,
ताकि ज़रूरत के समय रक्तदाताओं का एक अच्छा समूह तैयार रहे ।
जागरूकता कार्यक्रम के दौरान ए.एल.पी.एस. इंस्टिट्यूट के बच्चे तथा टीम सहभागिता से सदस्य इशू, सृष्टि, सोनिया,दीपक और धीरज उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें