दामाद के खिलाफ ससुर का झूठा मुकदमा हाईकोर्ट ने किया रद्द। दो अदालतों के फैसले को हाई कोर्ट में दी थी शमशेर सिंह चंदेल ने चुनौती। सुंदरनगर के रोपडी में मकान की दीवार तोड़ने का लगाया था आरोप। निहाल सिंह ने माननीय हाई कोर्ट के फैसले पर जताया आभार। बोल सत्य की हुई जीत, जल्द करेंगे मानसिक तौर पर प्रताड़ित करने पर मानहानि का मुकदमा।
दामाद के खिलाफ ससुर का झूठा मुकदमा हाईकोर्ट ने किया रद्द।
दो अदालतों के फैसले को हाई कोर्ट में दी थी शमशेर सिंह चंदेल ने चुनौती।
सुंदरनगर के रोपडी में मकान की दीवार तोड़ने का लगाया था आरोप।
निहाल सिंह ने माननीय हाई कोर्ट के फैसले पर जताया आभार।
बोल सत्य की हुई जीत, जल्द करेंगे मानसिक तौर पर प्रताड़ित करने पर मानहानि का मुकदमा।
यादविंदर कुमार मंडी।
ससुर के द्वारा अपने दामाद के ही खिलाफ हाई कोर्ट में दर्ज किया झूठा पारिवारिक मामले को रद्द कर दिया गया है। दामाद निहाल सिंह पुत्र अमी चंद निवासी कुम्मी तहसील बल्ह जिला मंडी हिमाचल प्रदेश ने बताया कि शमशेर सिंह चंदेल पुत्र स्वर्गीय प्रभदयाल सिंह चंदेल निवासी रोपडी डाकघर कपाही तहसील सुंदरनगर जिला मंडी हिमाचल प्रदेश ने उनके ऊपर झूठा आरोप लगाया था कि वह अपनी पत्नी मंजुला देवी और सास कमला देवी के साथ मिलकर रोपडी में उनका रिहायसी मकान की पिछली दीवार को तोड़ दिया है। जहां पर निहाल सिंह की सास कमला देवी पत्नी शमशेर सिंह चंदेल पिछले 45 सालों से अकेली रहती आई है।जिसके चलते निहाल सिंह के ससुर शमशेर सिंह चंदेल निवासी रोपडी डाकघर कपाही तहसील सुंदर नगर जिला मंडी हिमाचल प्रदेश ने यह झूठा मामला उनको मानसिक तौर पर परेशान करने का पहले सुंदर नगर कोर्ट में लगाया। जहां पर कोर्ट ने यह मामला रद्द कर दिया। शमशेर सिंह चंदेल ने इस मामले को अतिरिक्त कोर्ट सुंदर नगर में पेश किया। वहां से भी इस केस को कोर्ट ने रद्द कर दिया गया। इसके बाद शमशेर सिंह चंदेल ने दोनों कोर्ट के फैसले को हाई कोर्ट में चुनौती दी। वहां पर निहाल सिंह के वकील तारा सिंह चौहान और सूर्या चौहान ने मजबूती से निहाल सिंह का पक्ष रखते हुए मामले की पैरवी की और निहाल सिंह के ससुर शमशेर सिंह चंदेल की ओर से वकील कोई भी पुख्ता जानकारी इस मामले के संदर्भ में कोर्ट में पेश नहीं कर पाए। जिसके चलते अदालत ने शमशेर सिंह चंदेल का केस रद्द कर दिया और इससे जुड़े तमाम तरह के आवेदन भी रद्द करने का फैसला निहाल सिंह के पक्ष में सुनाया है। निहाल सिंह सेना से ऑनरी नायब सूबेदार के पद से सेवानिवृत हुए हैं और वर्तमान में डिफेंस सिक्योरिटी कोर आर्मी हेडक्वार्टर दिल्ली में रक्षा मंत्रालय में कार्यरत हैं। निहाल सिंह का कहना है कि उनकी शादी शमशेर सिंह चंदेल की बेटी मंजुला से हुई थी और उनकी सास कमला देवी रोपडी में अपने पति शमशेर सिंह चंदेल के रिहायसी मकान में रहती है और शमशेर सिंह चंदेल ने चंडीगढ़ में मधु नाम की औरत के साथ 1980 से रह रहे हैं। कमला देवी अपने गांव रोपडी में अकेली रहती है और शमशेर सिंह चंदेल रोपडी में 45 साल के बाद आया और इतने सालों से शमशेर सिंह की पत्नी कमला देवी जमीन की देखभाल कर रही है ।उन्होंने बताया कि उनकी सास कमला देवी को शमशेर सिंह और मधु आकर तंग करते हैं ।जिसके चलते निहाल सिंह और उनकी पत्नी मंजुला देवी के ऊपर इस तरह के झूठे आरोप लगाए गए थे। निहाल सिंह ने बताया कि हम एक प्रतिष्ठित परिवार से संबंध रखते हैं और उनके ससुर शमशेर सिंह चंदेल की ओर से उन्हें इस तरह के झूठे मामलों में फंसा कर मानसिक तौर पर परेशान किया गया है। जिसके चलते हाई कोर्ट के निर्णय उनके पक्ष में आने की सूरत में उन्होंने माननीय उच्च न्यायालय का उनके पक्ष में फैसला सुनने पर सत्य की जीत करार दिया है और कहा है कि वह जल्द ही अब इस तरह के झूठे मामलों में उनको फसाने और मानसिक तौर पर प्रताड़ित किए जाने की सूरत में मानहानि का मुकदमा करेंगे और उन्होंने उच्च न्यायालय से भी आग्रह किया है कि ऐसे झूठे मुकदमों को दायर करने वालों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाए ताकि ना तो सरकारी विभागों का दुरुपयोग हो और ना ही झूठे मुकदमों में समय की बर्बादी हो। उन्होंने बताया कि उनकी सास कमला देवी के साथ उनके ससुर शमशेर सिंह चंदेल की शादी 1970 में हुई थी और वर्तमान में पंचायत रिकॉर्ड में कमला देवी का नाम दर्ज है। जबकि उनके ससुर शमशेर सिंह चंदेल ने गैर कानूनी तरीके से चंडीगढ़ में मधु के साथ रह रहे हैं और इतना ही नहीं बल्कि आर्मी के रिकॉर्ड में भी गलत तरीके से जालसाजी करके और आर्मी को भी झूठे तथ्य पेश करके दस्तावेजों के साथ छेड़छाड़ करके कमला देवी का नाम कटवाकर मधु का नाम लिखवाया गया है ।जबकि जमीनी हकीकत यह है कि हिंदू धर्म के रीति रिवाज के अनुसार शमशेर सिंह चंदेल की धर्मपत्नी कमला देवी है और पंचायत रिकॉर्ड में कमला देवी और उसकी बेटी मंजुला उर्फ मंजू का नाम दर्ज है।यहां पर कानूनी तौर पर कहीं पर भी शमशेर सिंह चंदेल की अन्य किसी का नाम दर्ज नहीं है ।उन्होंने बताया कि शमशेर सिंह चंदेल आए दिन उसकी पत्नी मंजुला और सास कमला देवी को प्रताड़ित कर रहा है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें