मार्शल आर्ट सरकाघाट के किकबॉक्सरों ने झटके 9 गोल्ड 6 रजत 2 कांस्य जिला स्तरीय किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता में सरकाघाट के 11 खिलाड़ियों ने लिया भाग
मार्शल आर्ट सरकाघाट के किकबॉक्सरों ने झटके 9 गोल्ड 6 रजत 2 कांस्य
जिला स्तरीय किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता में सरकाघाट के 11 खिलाड़ियों ने लिया भाग
सुंदरनगर के महादेव मंदिर में 10 नवंबर को जिला किकबॉक्सिंग संघ द्वारा जिला स्तरीय किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जिसमें जिला भर के 5 क्लबों के लगभग 70 खिलाड़ियों ने भाग लिया।
इसमें मार्शल आर्ट सरकाघाट के अंतरराष्ट्रीय रेफरी व हिमाचल कोच मोहित राणा की 11 सदस्यीय टीम ने भाग लिया। जिसमें 7 साल में जुबेल ने प्वाइंट फाइट में गोल्ड मेडल, 8 साल में मन्नत ने प्वाइंट फाइट में कांस्य, शौर्य शर्मा ने प्वाइंट फाइट व म्यूजिकल फॉर्म में 2 गोल्ड, अरमान मोहमद ने प्वाइंट फाइट में गोल्ड मेडल हासिल किया। 12 साल में आयुष ठाकुर ने प्वाइंट फाइट में गोल्ड व म्यूजिकल फॉर्म और लाइट कॉन्टैक्ट में दो रजत पदक, रणवीर वर्मा ने प्वाइंट फाइट में रजत पदक व सीरत ने प्वाइंट फाइट में रजत व श्रेया ने कांस्य पदक हासिल किया। 17 साल में पूनम ने म्यूजिकल फॉर्म में गोल्ड मेडल व प्वाइंट फाइट व लाइट कॉन्टैक्ट में रजत पदक और दिव्यांश जसवाल ने एक गोल्ड व सिल्वर मेडल ओर दिव्यम ने भी एक गोल्ड मेडल व सिल्वर मेडल हासिल किया।
मोहित राणा ने बताया कि मार्शल आर्ट सरकाघाट पिछले पांच वर्षों से किकबॉक्सिंग प्रतियोगिताओं में भाग लेता आ रहा है और राष्ट्रीय स्तर के मेडलिस्ट भी निकल चुका है। सरकाघाट में बच्चों के लिए इंडोर मार्शल आर्ट एकेडमी खेलों में क्षेत्र के एक उत्कृष्ट उदाहरण स्थापित कर युवाओं को खेलों के उच्चतम मुकाम पर पहुंचाने के लिए कार्य कर रही है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें