डाॅ तृप्ता ने एन एस एस स्वंयसेवियों को दी बीमारी संबंधित जानकारी
तेलका, 13 नवंबर ( पवन भारद्वाज); राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल तेलका में सात दिवसीय एन एस एस शिविर के तीसरे दिन स्वंयसेवियों ने मौड़ा गांव में जाकर पेयजल स्रोत को संवारा । इस बाद उन्होने मौड़ा गांव में कूड़े-करकट को इकट्ठा कर नष्ट किया व लोगों को नारों व स्लोगन की मदद से स्वच्छता के प्रति जागरूक किया ।
इस दौरान प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सालवां ( तेलका ) की एम ओ डाॅ तृप्ता मुख्य रूप से उपस्थित रही । स्कूल के एन एस एस प्रभारी पवन देवल व सह प्रभारी ऊषा देवी ने मुख्य अतिथी को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया ।
डाॅ तृप्ता ने स्वयंसेवियों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया ।
उन्होने छात्रों को जंक फूड व फास्ट फूड आदि कम खाने बल्कि हैल्दी फूड खाने के बारे में जागरूक किया ।
इसके अलावा उन्होने महिलाओं को माहवारी के समय होने वाली समस्याओं के उपचार के बारे में भी समझाया ।
स्कूल के एन एस एस प्रभारी पवन देवल ने बताया कि सात दिवसीय इस शिविर ने 50 स्वयंसेवी छात्र छात्राएं भाग ले रहे हैं ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें