दिया चौहान ने चमकाया ज़िला मण्डी व प्रारंभिक शिक्षा खण्ड सलवाहण का नाम राष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा में लेगी भाग
दिया चौहान ने चमकाया ज़िला मण्डी व प्रारंभिक शिक्षा खण्ड सलवाहण का नाम राष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा में लेगी भाग
गोहर(राकेश)
राजकीय केंद्रीय प्राथमिक पाठशाला चाम्बी में कक्षा चतुर्थ में पढ़ रही दिया चौहान पुत्री मोहन लाल निवासी मंझरोट ने 'राज्य स्तरीय कला उत्सव 2024-25'प्रतियोगिता में ज़िला मण्डी का प्रतिनिधित्व करते हुए 'कार्ड मेकिंग प्रतियोगिता 'में प्रदेश भर में प्रथम स्थान हासिल किया है। इस विशिष्ट उपलब्धि के उपरांत अब दिया चौहान राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगी। बेटी दिया चौहान इस विशिष्ट उपलब्धि का श्रेय अपनी अध्यापिका लीना शर्मा व माता -पिता जी को दे रही हैं। उप-निदेशक, प्रारंभिक शिक्षा विभाग, ज़िला -मण्डी विजय गुप्ता, शिक्षा जगत से जुड़े सभी शिक्षकों, प्राथमिक शिक्षक संघ खण्ड सलवाहण के अध्यक्ष जीवन लाल यादव, खण्ड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी सुमन गुप्ता सभी ने बेटी दिया चौहान की इस उत्कृष्ट उपलब्धि के लिए बेटी दिया चौहान बधाई देते आगे बढ़ने के लिए टिप्स प्रदान किए।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें