27-30 दिसम्बर 2024 तक कोलकाता में होने वाले 18वें अखिल भारतीय जन विज्ञान महा-सम्मेलन
27-30 दिसम्बर 2024 तक कोलकाता में होने वाले 18वें अखिल भारतीय जन विज्ञान महा-सम्मेलन (AIPSC) में हिमाचल प्रदेश से जन विज्ञान आन्दोलन से जुडी संस्थाओ से प्रतिनिधि भाग लेंगे।
प्रदेश से हिमाचल ज्ञान विज्ञान समिति (HGVS) तथा तकनीकी एवं विकास समिति (STD)संस्थाओं से 18 प्रतिनिधि हिस्सा भाग ले रहे है, जिसमे कुल्लू से डा आर के शर्मा, धनी राम, मंडी से जोगिंदर वालिया, ललित शर्मा,रजनीश, ऋत्विक, सुनीता विष्ट, विनय ठाकुर,सरोज, व चंपा, शिमला से सुमित्रा चंदेल, सत्यावान,सोलन से सीता राम,डीसी रावत, चंबा से विपिन राठौर, उना से राकेश अरोड़ा, विक्रम सैनी आदि भाग ले रहे है, जन-विज्ञान आन्दोलन से जुड़े देशभर से करीब 38 संगठनों के लगभग 500 प्रतिनिधि भाग लेंगे।
इसका उद्घाटन प्रमुख वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डॉ सत्यजीत रथ करेंगे। इस महासम्मेलन में विज्ञान एवं तकनीकी के क्षेत्र में चुनोतियाँ, वैज्ञानिक दृष्टिकोण, शिक्षा एवं नई शिक्षा नीति, जन स्वास्थ्य, पर्यावरण एवं जलवायु संकट, जेंडर, सामाजिक न्याय एवं युवा, मिडिया एवं जन संचार, सांस्कृतिक विविधता एवं भेदभाव, कृषि, खाद्य सुरक्षा एवं विकास आदि महत्वपूर्ण विषयों पर सेमिनार, संवाद, कार्यशालाएं आदि आयोजित की जाएंगी।
इस महासम्मेलन में कई प्रकार के इनोवेटिव विचारों, सांस्कृतिक कार्यक्रमों को साँझा किया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें