फ़ॉलोअर

मंगलवार, 31 दिसंबर 2024

डिजिटल वित्त साक्षरता शिविर का योजना खंड विकास कार्यालय निहारी में आयोजित

 डिजिटल वित्त साक्षरता शिविर का योजना खंड विकास कार्यालय निहारी में आयोजित



सुंदर नगर।


हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक शाखा निहरी द्वार डिजिटल वित्त साक्षरता शिविर का योजना खंड विकास कार्यालय निहारी में आयोजित किया गया जिसमें शाखा प्रबंधक मनिंदर सिंह और सहायक प्रबंधक जितेंद्र कुमार ने उपस्थित सचिव प्रधान बीडीसी अन्य सदस्या को नाबार्ड बैंक द्वार चालाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में बताया और ऋण योजना जैसे कि वाहन ऋण योजना और शिक्षा ऋण तथा सुरक्षा योजना प्रधानमंत्री जीवन ज्योति सुरक्षा बीमा योजना अटल पेंशन योजना के बारे में जानकारी दी गई।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें