हिमाचल प्रदेश ग्रामीण बैंक शाखा दरंग ने एक मेगा FLC कैम्प का आयोजन
कनैड ललित चौहान
आज हिमाचल प्रदेश ग्रामीण बैंक शाखा दरंग ने एक मेगा FLC कैम्प का आयोजन ग्राम पंचायत पाली में किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बतौर ग्राम प्रधान श्रीमती जया शर्मा जी रही। इस कैम्प के माध्यम शाखा प्रबंधक श्री गौरव शर्मा जी ने स्वम् सहायता समूह के सदस्यों को ग्रुप ऋण, कृषि ऋण,बैंक की मियादी जमा योजना RD, FD योजनाओं से अवगत कराया साथ ही बैंक के सहायक प्रबंधक श्री सुनील जायसवाल जी ने भी गृह ऋण, कार लोन, टैक्सी लोन, शिक्षा ऋण ,बिजनेस लोन व सामाजिक सुरक्षा स्किम प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, PNB मेट लाइफ, केअर हेल्थ, बजाज इन्सुरेंस, केनरा HSBC इत्यादि स्किमो के बारे में लोगो को बताया और इन योजनाओं का लाभ उठाने का आग्रह किया। इस कार्यक्रम में 15 ग्रुप की 80 महिलाओं ने भाग लिया और कार्यक्रम को सफल बनाया। SHG कोऑर्डिनेटर गीता देवी, व पधर से रीता गुलेरिया, उपस्थित रही।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें