राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बरठीं के छात्र शिवम शर्मा का 13 जनवरी, 2025 को नई दिल्ली में होने वाले परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम के लिए हुआ चयन I
प्रदेश से दो ही बच्चे लेंगे भाग I
विनोद चड्ढा कुठेड़ा बिलासपुर
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बरठीं के छात्र शिवम शर्मा का चयन 13 जनवरी, 2025 को नई दिल्ली में आयोजित होने वाले कार्यक्रम परीक्षा पर चर्चा (पीपीसी) 2025 से संबंधित पैनल व विशेषज्ञ चर्चा में भाग लेने के लिए हुआ है I जोकि समूचे जिला व प्रदेश के लिए खुशी व हर्ष का विष्य है I बच्चे के चयन पर शिक्षा जगत व क्षेत्र में खुशी की लहर है I
भोजन, शरीर और सफलता शिर्षक विष्य के आधार पर शिवम् चर्चा में भाग लेगा I
उल्लेखनीय है कि शिवम शर्मा का चयन हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड 2024 मैरिट लिस्ट की दसवीं कक्षा में उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर हुआ है । एससीआरटी सोलन द्वारा जारी लिस्ट के अनुसार हिमाचल प्रदेश से मात्र सिर्फ दो ही छात्रों का चयन इस कार्यक्रम के लिए हुआ है I जिनमें से एक छात्र सरकारी स्कूल बरठीं (बिलासपुर) से और दूसरी छात्रा न्यूगल मॉडल पब्लिक स्कूल भावरना (काँगड़ा) से है I इसके साथ ही दोनों पाठशालाओं के प्रधानाचार्य भी इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए चयनित हुए हैँ I राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बरठीं से ओम प्रकाश कपिल का चयन इस कार्यक्रम के लिए हुआ है जोकि पाठशाला व क्षेत्र के लिए बहुत ही गर्व की बात है I एस एम सी कमेटी के प्रधान राजेश गौतम के साथ तमाम सदस्यों ने स्कूल प्रधानाचार्य व बच्चों को बधाई प्रेषित की है I
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें