फ़ॉलोअर

सोमवार, 20 जून 2022

मंत्री पुत्र ने धर्मपुर में निभाई केंद्रीय मंत्री कि भूमिका! शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के न आने पर मंत्री पुत्र रजत ठाकुर के मुख्यथिबनने पर माकपा ने उठाये सवाल

 मंत्री पुत्र ने धर्मपुर में निभाई केंद्रीय मंत्री कि भूमिका!

शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के न आने पर मंत्री पुत्र रजत ठाकुर के मुख्यथिबनने पर माकपा ने उठाये सवाल।



भारत सरकार के शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने आज धर्मपुर के कलस्वाई में केंद्रीय विद्यालय की कक्षाओं को विधिवत रूप करने का शुभारंभ करने हेतु आना था लेकिन वे वहां नहीं पहुंचे तो जलशक्ति मंत्री का बेटा मुख्यथि बन बैठा जिसकी माकपा नेता व पूर्व ज़िला परिषद सदस्य भूपेंद्र सिंह ने कड़ी निंदा व आलोचना की है।उनके साथ केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण व खेल मंत्री अनुराग ठाकुर और जलशक्ति मंत्री को भी समारोह में भाग लेना था। इन नेताओं के स्वागत के लिए जगह जगह बड़े बड़े होर्डिंग लगाये गए थे और समारोह के मंच पर भी इन्ही नेताओं के नाम वाला बड़ा बैनर लगाया गया था।लेकिन हैरानी तो तब हुई जब उक्त तीन में से एक भी मंत्री समारोह में नहीं पहुंचा और मंत्री का बेटा और पत्नी तथा भाजपा के कुछ नेता मंच पर लगी कुर्सियों पर आसीन हुए तब वहां बुलाई गई जनता सकते हैं आ गई।कियूंकि इस समारोह के लिए जहां पूरा सरकारी अमला वहां पहुंचा था तो वहीं दूसरी तरफ महिला मण्डलों को भी इसी कारण बुलाया गया था।यही नहीं समारोह में नाच गाने का भी प्रबंध किया गया था।मंत्री के बेटे के स्वागत के लिए उनकी ठेकेदार मंडली ने ख़ूब नारेबाजी भी की औऱ उन्हें ही फूलमालाएं पहनाई जिसमें सरकारी कर्मचारी भी शामिल थे।पूर्व ज़िला परिषद सदस्य भूपेंद्र सिंह ने कहा कि आज तो मंत्री के बेटे ने केंद्रीय मंत्री की भूमिका निभा डाली।हालांकि धर्मपुर में तो वे अपने पिता महेंद्र सिंह की मंत्री की भूमिका आमतौर पर निभाते रहते हैं और उनकी शक्तियों का वे सरेआम दुरुपयोग करते हैं।उन्होंने कहा कि धर्मपुर में पूरी तरह से राजशाही चल रही है जिसके तहत मंत्री पुत्र अघोषित और असवैधानिक तौर पर मंत्री की भूमिका निभा रहा है।मंत्री के बेटे और बेटी का ख़ौफ़ जहां एक ओर कर्मचारियों में है तो वहीं दूसरी तरफ आम जनता भी परेशान हो गई है।कियूंकि उन्हें एक के बजाए तीन तीन विधायक आदेश देते हैं।धर्मपुर में सभी जगह मंत्री के नाम पर जनता को इकठ्ठा किया जाता है लेकिन वास्तव में फ़िर वहां मंत्री पुत्र ही उनकी भूमिका निभाता है और आज तो केंद्रीय मंत्री की भूमिका निभा डाली।भूपेंद्र सिंह ने इस पर आपत्ति जताई है और मांग की है कि यदि मंत्री किसी कारणवश नहीं आये तो किसी विभागीय अधिकारी या चुने हुए नुमाइंदे की अध्यक्षता में समारोह होना चाहिए था लेकिन धर्मपुर के इस राजपरिवार के आगे न तो कायदे कानून माईने रखते हैं और न ही चुने हुए नुमांइदे।यही नहीं मंत्री के बेटे को ज़िला परिषद व अन्य नुमाइंदे हार डालने के लिए कतार में खड़े रहते हैं।उन्होंने कहा कि इस परिवारशाही के आगे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने भी हथियार डाल रखें हैं जिस कारण ये परिवार ऐसे कारनामे कर रहा है।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें