फ़ॉलोअर

मंगलवार, 21 जून 2022

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर घरेलू जिम के संस्थापक राणा द वाइपर ने स्कूल के बच्चों को किया

 अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर घरेलू जिम के संस्थापक राणा द वाइपर ने स्कूल के बच्चों को किया जागरूक









जागरूक

BHK NEWS HIMACHAL

हिमाचल प्रदेश के पहले घरेलू जिम के संस्थापक राणा द वाइपर उर्फ़ कमल कांत राणा ने कुल्लू जिले के अंतर्गत निर्माण खंड के पोशना व बाड़ी पंचायत के राजकीय प्राथमिक पाठशाला चकलोट व पाली स्कूल के बच्चों को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर किया जागरूक। राणा अपने यूट्यूब चैनल राणा द वाइपर व सोशल मीडिया के माध्यम से युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए फिटनेस को बढ़ावा देने के प्रति जागरूक कर रहे हैं । जो कि समाज में युवाओं के लिए काफी प्रेरणादायक कदम है। राणा का लक्ष्य है समाज में सभी को फिटनेस के प्रति जागरूक करवाना। इस योग दिवस पर बच्चों को योग के बारे में बताया कि योग का मतलब जोड़ना है जिसमें हमें तन, मन,आत्मा, को जोड़ना है। योग एक ऐसी प्रक्रिया है जिसमें हम अपने दिमाग को मानसिक तौर पर सही रख सकते हैं मानसिक तनाव से दूर रह सकते हैं। योग हमें ना केवल मानसिक तौर पर सही रखता है बल्कि शारीरिक तौर पर भी स्वस्थ रहते हैं। और काफ़ी सारे योग आसन को बच्चों के साथ शेयर किया ।और साथ ही साथ बच्चों को शिक्षा के प्रति भी जागरूक किया कि हमें अपनी पढ़ाई के साथ-साथ शारीरिक गतिविधियां योगा, स्पोर्ट्स की गतिविधियों में भी शामिल होना है। स्कूल के मुख्य अध्यापक योगेंद्र जोशी जी ने राणा के नशा मुक्त फिट अभियान की सराहना की। जिम के संचालक ने बताया कि उन्होंने प्राथमिक कक्षा की पढ़ाई इसी स्कूल से ग्रहण की है। इसके साथ-साथ वहां पर उपस्थित अन्य अध्यापक प्रेम जोशी भी मौजूद रहे।
इसके साथ साथ राजकीय प्राथमिक पाठशाला पाली में भी बच्चों को योग करवाया और साथ ही साथ वहां के अध्यापक प्यारे लाल जोशी भी मौजूद रहे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें