हिमाचल प्रदेश में जमीनी स्तर पर सर्वे, फीडबैक, जनता से जुड़ाव और कड़े मापदंड से तय होगे बसपा विधानसभा टिकट - बोले राजा राम
BHK NEWS HIMACHAL
मण्डी(प्रकाश चन्द शर्मा)-:बहुजन समाज पार्टी हिमाचल प्रदेश की प्रदेश स्तरीय बैठक का आयोजन बसपा प्रदेश कार्यालय ऊना में किया गया।
प्रो प्रेम कुमार हवाल प्रदेश महासचिव ने बताया कि इस बैठक में मुख्य अतिथि राजा राम पूर्व राज्यसभा सांसद व प्रभारी हिमाचल प्रदेश का प्रदेश भर से आए कार्यकर्ताओ ने जोरदार स्वागत किया
राजा राम ने कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए कहा की सर्वे, फीडबैक, जनता से जुड़ाव और कड़े मापदंड पर हिमाचल प्रदेश की 68 विधानसभा क्षेत्रों में बसपा युवाओं, महिलाओ और कैडर कार्यकर्ताओ को टिकट देगी
उन्होंने बसपा हिमाचल प्रदेश की 68 विधानसभा क्षेत्रों में मजबूती से चुनाव लडने के संकल्प को दोहराते हुए कहा कि बहन कुमारी मायावती के दिशा निर्देश और पार्टी की नीतियों के प्रचार कार्य करके हिमाचल प्रदेश में सरकार बनाने का मार्ग प्रशस्त करेंगे
हिमाचल प्रदेश की अलग अलग विधानसभा क्षेत्रों से आए पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से विधानसभा चुनाव, संगठन समीक्षा और संभावित उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा की गई
इस बैठक में विशिष्ट अतिथि के तौर पर प्रदेश प्रभारी रणधीर सिंह बेनीवाल, दयाचंद, सुमरत सिंह, काशीराम और एडवोकेट विजय नायर विशेष रुप से उपस्थित रहे। इस बैठक की अध्यक्षता नारायण आजाद प्रदेश अध्यक्ष के द्वारा किया गया
इस बैठक में विजय बहाडी प्रदेश उपाध्यक्ष, अधिवक्ता कैलाश चंद नेगी प्रदेश महासचिव, ज्ञान चंद प्रदेश महासचिव, रमेश चंद भटोली प्रदेश महासचिव, सुरेश कुमार बांबी प्रदेश सचिव, ऐडवोकेट नरेंद्र कुमार प्रदेश सचिव, प्रवीण कौशल प्रभारी हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र, अनील कपूर नेगी अध्यक्ष जिला किन्नौर, रत्न चंद जिलाध्यक्ष हमीरपुर, रमेश कुमार अध्यक्ष जिला मण्डी प्यारे लाल अध्यक्ष रामपुर विधानसभा क्षेत्र, जरनैल सिंह अध्यक्ष भोरंज विधानसभा क्षेत्र, डॉ रत्न चंद कटोच महासचिव बड़सर, जय चंद सचिव भोरंज विधानसभा, मंगत राम जेल्टा महासचिव रामपुर विधानसभा क्षेत्र और प्रदेश भर के कार्यकर्ता मौजूद रहे है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें