फ़ॉलोअर

रविवार, 19 जून 2022

कन्या उच्च वरिष्ठ राजकीय माध्यमिक पाठशाला भगंरोटु में चल रही अंडर-19 जोनल खेलकूद प्रतियोगिता का समापन समारोह हुआ

 कन्या उच्च वरिष्ठ राजकीय माध्यमिक पाठशाला भगंरोटु में चल रही अंडर-19 जोनल खेलकूद प्रतियोगिता का समापन समारोह हुआ

 अंडर 19 खेलों का हुआ समापन समारोह



BHK NEWS HIMACHAL

मण्डी, नेरचौक(प्रकाश चन्द शर्मा)-;कन्या उच्च वरिष्ठ राजकीय माध्यमिक पाठशाला भगंरोटु में चल रही अंडर-19 जोनल खेलकूद प्रतियोगिता का समापन समारोह हुआ भगरोटू स्कूल के प्रांगन में विधिवत तरीके से किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर परिषद अध्यक्ष शीला राणा तथा मुख्य अतिथि का स्वागत स्थानीय स्कूल के प्रिंसिपल संजय कौंडल तथा एसएमसी प्रधान तोमर पाल शर्मा तथा पाठशाला के अध्यापक तथा अध्यापिका और बच्चों ने बड़ी गर्मजोशी से किया। इस प्रतियोगिता में 29 स्कूलों के 593 बालिकाओं ने हिस्सा लिया। जिसमें 4 प्राइवेट स्कूलों ने भी हिस्सा लिया । बैडमिंटन में प्रथम स्थान पर हटगढ़ तथा दूसरे स्थान पर भंगरोटू कन्या पाठशाला योगा में भंगरोटू कन्या स्कूल तथा दूसरे स्थान पर गुरु कोठा स्कूल रहा । कबड्डी में प्रथम स्थान पर रजवाड़ी तथा दूसरे स्थान पर का गागल स्कूल रहा । खो खो में गुरु कोठा प्रथम स्थान पर रजवाड़ी दूसरे स्थान पर रहा। वॉलीबॉल में सध्यानी स्कूल तथा दूसरे स्थान पर गागल स्कूल रहा। सांस्कृतिक कार्यक्रम में सोलो सोलो सोंग में प्रथम स्थान पर बगला स्कूल तथा दूसरे स्थान पर भंगरोटू कन्या स्कूल रहा । ग्रुप सॉन्ग प्रथम स्थान पर रजवाड़ी तथा दूसरे स्थान पर डडौर रहा। एकांकी में प्रथम स्थान पर भंगरोटू कन्या स्कूल रहा दूसरे स्थान पर पैड़ी। लोक नृत्य में प्रथम स्थान घासनू तथा दूसरे स्थान पर किंग जॉर्ज रहा। भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर गुरु कोठा तथा दूसरे स्थान पर चौकड़ी रही। एस एम सी प्रधान तोमर पाल शर्मा ने यह जानकारी देते हुए बताया की यह सभी प्रतियोगिताएं 4 दिन तक चली। अपने धन्यवाद भाषण में प्रधानाचार्य सुनील कौंडल ने सभी का धन्यवाद देते हुए व्यापार मंडल नेरचौक गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी नेरचौक ओम मेडिकल स्टोर नेरचौक तथा सभी दानी सज्जनों का धन्यवाद किया तथा सभी सरकारी संस्थाओं का भी धन्यवाद तथा अभिनंदन किया। निकट भविष्य में भी उनसे इसी प्रकार का सहयोग मिलता रहे यह आशा की गई।इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अपने स्कूल स्टाफ़ का भी तहे दिल से अभिवादन किया गया स्कूल के प्रधानाचार्य व एस एम सी कमेटीके अध्यक्ष तोमर पाल शर्मा की ओर से।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें