हिन्दू समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ब्रह्मानंद स्वामी ने बीजेपी को लिया आड़े हाथों कहा कि चुनाव आयोग बना बीजेपी के हाथों की कठपुतली
हिन्दू समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ब्रह्मानंद स्वामी ने बीजेपी को लिया आड़े हाथों कहा कि चुनाव आयोग बना बीजेपी के हाथों की कठपुतली
BHK NEWS HIMACHAL
हिमाचल प्रदेश ( प्रकाश चन्द शर्मा)-:हिंदू समाज पार्टी ने हिमाचल प्रदेश चुनावों को ध्यान रखते हुए पुरे हिमाचल प्रदेश में 68विधान सभा क्षेत्रों में उम्मीदवार उतरने के लिए पूरी तैयारी कर ली है। जिसमें 16लोगों को टिकट दे दिए गए है और वह अपनी कागज़ी कार्यवाही में लग चूके है और 25 तारीख को अपना नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए पूरी तैयारी कर चूके है। जिनमें से हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 के प्रत्याशियों की पहली सूची में नादौन से राकेश कुमार,कोट कहलूर से रामकृष्ण अत्री, शाहपुर से आशीष शर्मा , नूरपुर से विकास सिंह , जवाली से रमेश कुमार , देहरा से कुलदीप सिंह , फतेहपुर से भूपेंद्र मेहरा , इंदौरा से लक्ष्मण दास चिंतपूर्णी से संजीव , धर्मशाला से अनुज कटोच, सुलह से शेर सिंह , मंडी सदर से शुकन टाइम्स अखबार के प्रदेश प्रभारी प्रकाश चंद
, सुंदर नगर से भूरी सिंह चंबा के भटीयात से बहन अमृता चौधरी, सरकाघाट से चेतराम शर्मा , जसवां प्रयागपुर से हिंदू समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष महात्मा ब्रह्मदास को अपना उम्मीदवार घोषित किया गया है। हिमाचल प्रदेश में तीन दिन का अवकाश नहीं होता तो आज तक 68 उम्मीदवारों की सूची भी जारी हो जानी थी और उन्होंने भी 25 तारीख को अपनी उम्मीदवारी का पर्चा दाखिल करना था। लेकिन चुनाव आयोग की गाइडलाइन में यह लिखा गया है कि अगर किसी का बैंक खाता 24 घंटे से पहले नहीं खुला होगा तो उसका नामांकन रद्द माना जाएग। हिंदू समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष महात्मा ब्रह्मानंद दास ने चुनाव आयोग से यह अपील की है कि हम लोगों को थोड़ा सा चुनाव आयोग समय दे कि हम लोग अपना नामांकन दर्ज करवा सके। स्वामी ब्रह्मानंद दास ने यह भी कहा कि बीजेपी की यह पूरी साजिश है जो और पार्टी के उम्मीदवारों को मैदान में नहीं देखना चाहते है कि जो उम्मीदवार उनको टकर दे सके। साथ ही ब्रह्मानंद दास ने यह भी कहा चुनाव आयोग को बी जे पी ने अपने हाथों की कठपुतली बना रखा है और अपना पूरी तरह से कंट्रोल में रहा है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें