फ़ॉलोअर

शनिवार, 22 अक्टूबर 2022

छतरी में स्वर्गीय रीता देवी मेमोरियल बॉलीबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ उनकी यादों में किया गया

  छतरी में स्वर्गीय रीता देवी मेमोरियल बॉलीबॉल प्रतियोगिता  का शुभारंभ उनकी यादों में किया गया



BHK NEWS HIMACHAL

आज छतरी में स्वर्गीय रीता देवी मेमोरियल बॉलीबॉल प्रतियोगिता  का शुभारंभ उनकी यादों में किया गया। रीता देवी का जन्म 2 अप्रैल 1980 को हुआ था और लंबी बीमारी के कारण इनकी मृत्यु 22 अगस्त 2021 को हुई ।

    

      आज 22 अक्टूबर को उनकी यादों में यह टूर्नामेंट करवाया जा रहा है जिस में अथितियों के रूप में देवेंद्र जी, मनोज ,मनजीत, पवन व अनिल सहित अनेक क्षेत्र वासियो ने भाग लिया  है।

    

   कल 23 अक्टूबर को इस टूर्नामेंट  के समापन पर स्वर्गीय श्री मति रीता देवी के परिवार सहित उनकी बहने भी शामिल होगी। 

      यह मेमोरियल टूर्नामेंट हर वर्ष स्वर्गीय श्री मति रीता देवी की यादों में करवाया जायेगा।

  



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें