हेयर ट्रांसप्लांट करवाने की सुविधा अब सुंदर नगर में भी। कामाख्या मेडिकल एवं डेंटल केयर सेंटर। डॉक्टर रमनदीप ने शुरू की हेयर ट्रांसप्लांट की सुविधा।
हेयर ट्रांसप्लांट करवाने की सुविधा अब सुंदर नगर में भी।
कामाक्षा मैडिकल एवं डेंटल केयर सेंटर
डॉक्टर रमनदीप ने शुरू की हेयर ट्रांसप्लांट की सुविधा।
हेयर ट्रांसप्लांट (केश प्रत्यारोपण )
BHK NEWS HIMACHAL
केश प्रत्यारोपण शल्य चिकित्सा की एक ऐसी विधी है जो कि आज के आधुनिक युग में इंसान की खूबसूरती में चार चांद लगाती है।
जहां आज के युग में इंसान खूबसूरत दिखना चाहता है वहीं ऐसी आधुनिक तकनीकों से उनके सपने पूरे हो रहे हैं।
केश प्रत्यारोपण या हेयर ट्रांसप्लांट एक ऐसी कास्मेटिक प्रक्रिया है, जिसकी मदद से सिर के पिछले हिस्से के बाल एवं साईड वाले हिस्से से दाढ़ी, छाती आदि से बालों को लेकर सिर के गंजे भाग में इंमप्लांट कर दिया जाता है ।
इसका कारण यह है कि सिर के पिछले हिस्से के बाल आमतौर पर नहीं झड़ते, यह बाल 2 हफते में उगने शुरू हो जाते हैं एवं 7-10 महिने में पूरे उग जाते हैं। यह बाल कुदरती बालों की तरह ही होते हैं जिनको आप कटवा सकते कलर एवं मनचाहा स्टाईल भी कर सकते हैं।
आंखों की पलकों एवं भैहें या दाड़ी के बालों की समस्या भी दूर की जा सकती है। क्योंकि आंखों की पलकें एवं भौहों के बाल दोबारा उगने बहुत मुशकिल है। पुरूषों में गंजापन (ऐलोपीसीया ऐराटा) जो कि सिर के आगे एवं मध्य हिस्से का गंजापन भी दूर किया जा सकता है।
हेयर ट्रांसप्लांट करने की कई विधियां है जिनमें से दो विधियां ज्यादा प्रचलित है FUE एवं FUT (फोलिक्ल युनिट ट्रांसप्लांट )
FEU में सिर के पिछले हिस्से, दाड़ी, छाती से बालों को एक एक विशेष उपकरणों द्वारा करके निकाला जाता है तथा उसे गंजे भाग में प्रत्यारोप किया जाता है । इस शल्य चिकित्सा को करने के पहले सिर के उन हिस्सों को अचेत किया जाता है, जहां से बाल निकालने है एवं जहां बाल लगाने है।
यह विधि बहुत सुक्ष्म है तथा इसमें बहुत सब्र एवं हाथ की सफाई चाहिए
1000 Follicle जिसमें तकरीबन 2000 बाल होते हैं उनको प्रत्यारोप करने में 3-4
घंटे का समय लगता है। मरीज को दाखिल नहीं करना पड़ता एवं OPD basis पर
यह शल्य चिकित्सा होती है। इसमें कोई टांका नहीं लगता एवं दर्द भी नहीं होता ।
जहां से बाल निकाले जाते है (Donor Area) वह जगह तकरीबन एक हफते में
सामान्य हो जाती है।
दूसरी विधि :
FUT (फोलिकल युनिट ट्रांसप्लांट) इस विधि में 1-2 से.मी. चौड़ी स्ट्रिप निकाली जाती है (Donor Area ) से जिसमें 2000-2500 फौलिकल होते हैं एवं इस पट्टी को गंजे स्थान पर लगाया जाता है। Donor Area में टांके लगाए जाते है इस विधि से कुछ दर्द होने की सम्भावना होती है।
यह (हेयर ट्रांसप्लांट ) सर्जरी ने पिछले कुछ सालों में बहुत नाम कमाया है तथा इसको मैकस्लिोफेशियल सर्जन बहुत आसानी एवं कुशलता से कर रहे हैं।
सुन्दरनगर शहर में पहली बार कामाक्षा मैडिकल एवं डेंटल केयर सेंटर में इस शल्य चिकित्सा को शुरू किया गया है। मोहाली के जाने माने मैक्सिलोफेशियल सर्जन डा. रमनदीप कामाक्षा मैडिकल एवं डेंटल केयर सेंटर में अपनी सेवाएं दे रहे हैं एवं संचालन कर रहे हैं।
उनका कहना है कि सुन्दरनगर में इस सर्जरी को अभी सिर्फ इसी केन्द्र में किया जा रहा है तथा बहुत आसान विधि एवं मरीज की सुविधा अनुसार OPD Basis पर वह इसे कर रहे हैं। उनका कहना है कि लोग हेयर ट्रांसप्लांट करवा कर इस आधुनिक तकनीक का लाभ उठा सकते हैं एवं गंजेपन से निजात पा सकते हैं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें