सिराज विधानसभा क्षेत्र से माकपा प्रत्याशी महेंद्र सिंह राणा ने ने अपना नामांकन पत्र SDM कार्यालय थुनाग में दाखिल किया।
BHK NEWS HIMACHAL
आज 21/10/2022 को सिराज विधानसभा क्षेत्र से माकपा प्रत्याशी महेंद्र सिंह राणा ने ने अपना नामांकन पत्र SDM कार्यालय थुनाग में दाखिल किया।
अपने समर्थकों के साथ बैठक करके महेंद्र सिंह राणा ने कहा कि एक तरफ जहाँ पूरे हिमाचल में सिराज के विकास की बात चली है वहीं सिराज की असल सच्चाई इससे अलग है।
सराज में भृष्टाचार और भाई भतीजावाद अपने चरम पर है, कागजों में तो करोडों के काम दर्शाये गए है लेकिन जमीनी स्तर पर वो सिर्फ ठेकेदारों का विकास हुआ है।
आम जनता को आज भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित रहना पड रहा है।
महेंद्र राणा ने कहा माकपा पिछले पांच सालों से लगातार सराज में मुख्य विपक्ष की भूमिका निभा रही है और लगातार आम जनता के मुद्दों के लिए , ठेकेदारों को लूट और भाई भतीजवाद के खिलाफ संघर्ष कर रही है।
उन्होंने मुख्यमन्त्री पर आरोप लगाते हुए कहा कि मुख्यमन्त्री अपनी विधानसभा में भी सिर्फ चुनिंदा क्षेत्रों की बात करते है जिससे लोगों के बीच खासा रोष है।
राणा ने कहा माकपा इन सभी मुद्दों को लेकर सिराज के हर घर गाँव में जाकर प्रचार करेगी और आम लोगों से समर्थन और वोट की अपील करेगी।
उन्होंने सिराज की जनता से भी ठेकेदारों की मनमानी और भाई भतीजावाद के खिलाफ वोट करने की अपील की।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें