पूर्व भाजपा सरकार में विकास में पिछड़ा सहकारिता क्षेत्र कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी वीरेंद्र गुलेरिया बोले प्राथमिकता के आधार पर करेंगे विकास।
पूर्व भाजपा सरकार में विकास में पिछड़ा सहकारिता क्षेत्र
कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी वीरेंद्र गुलेरिया बोले प्राथमिकता के आधार पर करेंगे विकास।
BHK NEWS HIMACHAL ज्योति सुन्दर नगर।
राज्य सहकारी बैंक निदेशक मंडल के चुनावों में मंडी जोन-2 से सुंदर नगर से सम्बंध रखने वाले वीरेंद्र गुलेरिया कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी ने कहा कि बैंक के निदेशक के तौर पर सेवा करने का मौका मिला तो सहकार क्षेत्र को मजबूत करने में अहम भूमिका निभाएंगे।उन्होंने कहा कि पूर्व की भाजपा सरकार ने सहकार के क्षेत्र में कोई नया आयाम स्थापित नही कर पाए है। उन्होंने कहा कि अगर उन्हें मौका मिलेगा वह बेरोजगारों को रोजगार दिलवाने के लिए सस्ते लोन ,बैंकों में भर्तियां ,बैंकों का आधुनिकरण करने में भी अहम भूमिका निभाएंगे। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रो में बैंक के विकास के लिये नई शाखाएं खोलने,एटीएम मशीने लगाने और ग्रामीणों से बैंक जोड़ने के लिए अथक प्रयास किये जायेंगे। इसके अलावा समाजिक संस्थाओं महिला मंडल,युवक मंडल ,सेल्फ हेल्प ग्रुप को आर्थिक रूप से मजबूत करने के लिए बैंक से जोड़ा जायेगा। ताकि नए स्टार्ट अप को शुरू किया जाए। वीरेंद्र गुलेरिया ने कांग्रेस समर्थित उम्मीदवार राज्य सहकारी बैंक मंडल निदेशक के लिए सरकार की ओर से मोहर लगने पर मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू कांग्रेस पार्टी की प्रदेशाध्यक्ष एवं मंडी संसदीय क्षेत्र की सांसद प्रतिभा सिंह जिला कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष प्रकाश चौधरी सुंदरनगर से कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक सोहन लाल ठाकुर सहित कांग्रेस पार्टी के तमाम वरिष्ठ नेताओं का आभार प्रकट करते हुए सरकार की उम्मीदों के अनुरूप खरा उतरने प्रयासरत रहने का आह्वान किया है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें