फ़ॉलोअर

सोमवार, 26 जून 2023

28 जून को विद्युत कट

 28 जून को विद्युत कट


BHK NEWS HIMACHAL 

मंडी, 26 जून । 28 जून, 2023 को 11 केवी पड्डल फीडर के तहत एचटी की आवश्यक मरम्मत का कार्य किया जायेगा । जिस कारण 28 जून को प्रातः 10 से सायं 6 बजे तक लोअर भ्यूली, पड्डल, बस स्टैंड, कांगनीधार, मोतीपुर, संस्कृति सदन, डिग्री कॉलेज व उसके आस-पास के क्षेत्रों के उपभोक्ता प्रभावित होंगे । मौसम खराब होने की स्थिति में यह कार्य अगले दिन किया जाएगा । यह जानकारी सहायक अभियंता, विद्युत उपमंडल नरेश ठाकुर ने दी ।
उन्होंने संबंधित क्षेत्र के विद्युत उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है ।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें