फ़ॉलोअर

सोमवार, 26 जून 2023

अवरुद्ध मार्गों को खोलने का कार्य युद्धस्तर पर जारी- अरिंदम चौधरी

 अवरुद्ध मार्गों को खोलने का कार्य युद्धस्तर पर जारी- अरिंदम चौधरी



 मंडी 26 जून। उपायुक्त अरिंदम चौधरी ने मंडी जिला में अवरुद्ध मार्गों को खोलने के लिए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए हैं इसके साथ ही बरसात से प्रभावित लोगों को तुरंत राहत तथा पुनर्वास का प्रबंध भी किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मंडी जिला मुख्यालय पर आपदा प्रबंधन के लिए कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। उपायुक्त मंडी अरिंदम चौधरी ने बताया कि पिछले 24 घंटों भारी वर्षा के दौरान जिला मंडी में लगभग 49 करोड़ का नुकसान हुआ है। उन्होंने बताया कि  लोक निर्माण विभाग को 26 करोड़ व जल शक्ति विभाग को  22 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। जिला में अब तक वर्षा के कारण 53.66  करोड़   रुपये का नुकसान हो चुका है। नगर निगम मंडी को भी 41.10 लाख का नुकसान हुआ है।  
उन्होंने बताया कि मंडी-कुल्लू राष्ट्रीय उच्च मार्ग सहित जिला में 59 सड़कें बंद  है। जिनमें 2 सम्पर्क सड़कें, एक मुख्य जिला मार्ग व 55 ग्रामीण सड़कें बंद हैं। उन्हें खोलने के प्रयास युद्धस्तर पर जारी है।
इस दौरान वर्षा से एक मकान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है जबकि चार मकान आंशिक तौर पर क्षतिग्रस्त हुए हैं। दो गऊशालाएं भी क्षतिग्रस्त हुई हैं। एक प्राथमिक स्कूल भी क्षतिग्रस्त हुआ है।
उन्होंने बताया कि सराज मंडल में 19, करसोग में एक, गोहर में 2, सुन्दरनगर में 2, थलौट में 13, धर्मपुर में 15, जोगिन्द्रनगर में 5 और मंडी में एक सड़क बंद है


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें